Delhi Chunav 2025 Voting : किसके हाथ में इंदप्रस्थ की सत्ता? दिल्ली चुनाव में वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Delhi Chunav 2025 Voting : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग आज 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से शुरू हो गई. नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. राष्ट्रीय राजधानी आज सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान करके अपनी नई सरकार चुनेगी. दिल्ली में मुकाबला त्रिकोणीय है, इसमें 2025 के दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस मैदान में हैं।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh News : धमतरी बन रहा रोल मॉडल : धान के बदले दलहन-तिलहन ने बदली सोच, किसान भी बोले : जीवन बचाना है, तो पानी बचाना जरूरी 

अरविंद केजरीवाल की आप लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने के लिए लड़ रही है. जबकि राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा 27 साल से सत्ता में नहीं है. दिल्ली पर 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस दिल्ली विधानसभा पर अपना खोया नियंत्रण वापस पाने के लिए चुनाव लड़ रही है।

दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम शाम छह बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं। लगभग तीन हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन निगरानी समेत विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नजर तीसरे कार्यकाल पर है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दिल्ली में फिर से उभरने की उम्मीद लगाए हुए है। वोटिंग से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें: पीएम मोदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान! (Delhi Chunav 2025 Voting)

दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए काम करें: मनीष सिसोदिया

AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, “दिल्ली के लाखों लोग आज अपने कल्याण, अपने विकास और दिल्ली के भले के लिए वोट करेंगे। मैंने प्रार्थना की है कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाए और हम हर तरह से दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए काम करें…” (Delhi Chunav 2025 Voting)

Back to top button
error: Content is protected !!