Corona Vaccination:पुरूषों के साथ महिलाएं भी बूस्टर डोज लगाने दिखा रही रूची, पति-पत्नी ने साथ में लगवाया बूस्टर डोज

Corona Vaccination: सूरजपुर कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय में एक दिवसीय बूस्टर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर 18 से 59 साल आयु वर्ग अधिकारी कर्मचारियों को बूस्टर डोज निशुल्क लगाया गया। कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण से छूटे व्यक्तियों को निर्धारत टीकाकरण स्थल पर आवश्यक रूप से टीकाकरण करवाने की अपील की है। कलेक्टर के निर्देश पर कोविड-19 का तीसरा डोज अभिषेक, अनुभा, नीलमणी सेन्द्रे, स्नेहलता केसरी, हिरा साय, पूनम को कोवैक्सीन का बूस्टर डोज लगा।

यह भी पढ़ें:- Owaisi Statement: ‘योगी बन गए इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस’, जानिए ओवैसी ने ऐसा क्यों कहा

वहीं दीपक सिंह पावले, संजय, रूदरेश खेस, श्याम लाल सेन्द्रे, आशिष, प्रदीप कुमार सोनी, गौरव को कोविशील्ड का बूस्टर डोज और देवसरी को कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाया गया। शिविर में लगभग 14 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया। कलेक्टर ने जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनका दूसरा डोज नहीं लगा, जिनका दूसरा डोज का नौ माह पूर्ण हो चुका है, वे जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवा लें। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर बूस्टर डोज लगाना अति आवश्यक है। (Corona Vaccination)

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 194 करोड़ के पार

बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 195 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 11 लाख 77 हजार 146 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 195 करोड़ 19 लाख 81 हजार 15 डोज़ दी जा चुकी हैं। देश में कोरोना के नए मामलों की बढ़ती रफ्तार चौथी लहर के आने की आशंका जता रही है। मामले रोजाना तौर पर तेजी से दर्ज हो रहे हैं। आकड़ा 8 हजार के पार सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 8 हजार 084 मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 47 हजार 995 हो गई। वहीं इस दौरान 10 लोगों की मौत हुई है। (Corona Vaccination)

Related Articles

Back to top button