भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 का पहला मुकाबला आज, सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी

IND AUS T20 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 को अपना विजेता मिला गया है। लगातार 10 मैच जीतने के बाद भी भारत ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्जकर 6वीं वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की। इस दुख से फैंस अब तक उभर नहीं पाए हैं, लेकिन टीम इंडिया अब नए मिशन पर निकल चुकी है, जो अगले साल होने वाला T20 वर्ल्ड कप 2024 है। इस मिशन के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 T-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। मैच विशाखापत्तनम के डॉ. YS राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस 6:30 बजे होगा।

यह भी पढ़ें:- देवउठनी एकादशी आज, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

अगले साल खेले जाने वाले T-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अब सभी टीमों का फोकस T-20 पर है। अगर भारत आज का मैच जीत जाता है तो उसकी ऑस्ट्रेलिया पर लगातार तीसरी T-20 जीत होगी। वहीं मेजबान टीम सीरीज जीत जाती है तो कंगारू टीम पर लगातार तीसरी सीरीज जीत भी होगी। पिछले दो बार 2020 और 2022 में खेले गए सीरीज में भारत को जीत मिली थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक T-20 में 10 सीरीज खेली गई है। इसमें पांच भारत जीता और दो में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं। (IND AUS T20 2023)

टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों को आराम

वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने कई खिलाड़ियों को आराम दिया है। इस सीरीज में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। इस साल T-20 फॉर्मेट में टीम के टॉप स्कोरर सूर्या ही हैं। उन्होंने 11 मैचों में 433 रन बनाए हैं। वहीं टॉप विकेटटेकर अर्शदीप सिंह हैं। उन्होंने इस साल 20 विकेट लिए हैं। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी इस साल एक भी T-20 मैचों का हिस्सा नहीं बने। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी वर्ल्ड कप स्कवॉड का हिस्सा रहे कई खिलाड़ियों को आराम दी है। टीम की कप्तानी मैथ्यू वेड को सौंपी गई है। वहीं फाइनल मैच में शतक जड़ने वाले ट्रैविस हेड के इनिंग की शुरुआत कर सकते हैं। (IND AUS T20 2023)

स्टीव स्मिथ, मैक्सवेल और माकर्स खेलेंगे आज का मैच

स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और माकर्स स्टोइनिस जैसे स्टार खिलाड़ी मुकाबला में दिख सकते हैं। कंगारू टीम की ओर से इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मिचेल मार्श टॉप पर हैं, लेकिन वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ट्रैविस हेड हैं। सबसे ज्यादा विकेट शॉन एबट के नाम है। विशाखापत्तनम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार रही हैं। स्पिनर्स और पेसर दोनों के लिए मददगार साबित होती है। यहां अब तक हुए 3 T-20 मैच खेले गए हैं। इसमें 1 मुकाबला पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीता। 2 मैच में चेज करने वाली टीमों को जीत मिली। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 179 रन है, जो भारत ने पिछले साल साउथ अफ्रीका खिलाफ बनाया था। लोवेस्ट स्कोर 82 है, जो श्रीलंका ने 2016 में भारत के खिलाफ बनाया था। (IND AUS T20 2023)

बारिश होने की 60% आशंका

विशाखापत्तनम की पिच पर T-20 में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार भिड़े हैं। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत मिली थी। विशाखापट्टनम में 23 नवंबर को मौसम साफ नहीं रहेगा। बदल छाए रहेंगे। वहीं दोपहर में बारिश की भी आशंका है। बारिश होने की 60% आशंका है। हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार खेलते दिख सकते हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, शॉन एबट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, और तनवीर सांघा खेल सकते हैं। (IND AUS T20 2023)

Related Articles

Back to top button