Cyclone Mocha: इस दिन दस्तक देगा चक्रवात ‘मोचा’, IMD ने तेज बारिश और तूफान का जारी किया अलर्ट

Cyclone Mocha: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी से उड़ा तूफान मोचा खतरनाक रुप ले रहा है. जानकारी के अनुसार आज रात में मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर आधी रात तक एक भयंकर तूफान में तब्दील होने की उम्मीद है. इस मामले में मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने ट्वीट किया है कि सुबह साढ़े आठ बजे चक्रवाती तूफान पोर्ट ब्लेयर के 510 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था. इस तूफान के आज रात गंभीर चक्रवाती तूफान का रुप लेने का अनुमान है.

चक्रवाती तूफान ‘मोचा’, जिसको ‘मोखा’ भी कहा जाता है. इसके बांग्लादेश-म्यांमार बॉर्डर पर रविवार तक दस्तक देने की उम्मीद है. वहीं भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने बयान जारी कर बताया कि इसकी इकाइयां हाई अलर्ट पर हैं. चक्रवात की क्षमता को कम करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें शाम को पश्चिम बंगाल के दीघा पहुंचीं.

यह भी पढ़ें : ED Raid in Chhattisgarh : शराब घोटाले में ईडी ने एक और शराब कारोबारी को ईडी ने किया गिरफ्तार 

IMD ने भारी बारिश की अशंका जताई है

IMD ने अगले तीन दिनों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में भारी बारिश की अशंका जताई है. इसके अनुसार त्रिपुरा और मिजोरम में शनिवार और रविवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है, वहीं नागालैंड- मणिपुर और दक्षिण असम में रविवार को भारी बारिश की अशंका जताई गई है. केरल और माहे की बात करे तो IMD के अनुसार अगल पांच दिनों में तेज हवां के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है. Cyclone Mocha

आंध्र प्रदेश और यनम 13-15 मई तक हीटवेव रहने की आशंका

वहीं तटीय क्षेत्रों की बात करें तो कर्नाटक, तमिलनाडु, कराईकल पुडुचेरी और में भी कल यानी शुक्रवार को भी भारी बारिश की उम्मीद जताई है. गुजरात, पूर्वी बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों की बात करे तो IMD के अनुसार यहां तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. कोंकण और ओडिशा में IMD के अनुसार हाई टेम्मचर लोगों की दिक्कतों को बढ़ाने वाला है. जबकि राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 13-15 मई तक हीटवेव रहने की आशंका है. Cyclone Mocha

Related Articles

Back to top button