बेटी ने किया चलती कार में स्टंट, पापा का कटा 2800 रुपये का कटा चालान

दुर्ग। दुर्ग में स्टंट (Car stunt ) करने का वीडियो सामने आया हैं। जहां चलती कार में खिड़की से बाहर निकल के एक युवती स्टंट कर रही। वहीँ, कार की पिछली सीट पर बैठा युवक स्टंट का वीडियो बना रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक का 28 सौ रुपये का चालान काटा है।

घटना, कल रात की है। भिलाई के वाई शेप ब्रिज की तरफ से साइंस कॉलेज की तरफ एक कार जा रही थी। खिड़की से एक लड़की निकलकर चलती कार में स्टंट कर रही थी। इस दौरान कार के पीछे बैठा आदमी लड़की का वीडियो बना रहा था। कार के पीछे चलने वाले बाइक सवारों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद मामले की जानकारी एसपी अभिषेक पल्लव को लगी। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। Car stunt 

यह भी पढ़ें:- अब फ्री में नहीं देख सकेंगे जियो सिनेमा, Jio ने लॉन्च किया सब्सक्रिप्शन प्लान

ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार को चिन्हांकित किया। कार का नंबर CG 07 bc 5626 था। उक्त कार एक भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी की थी। वह स्वयं कार चला रहे थे उनके परिजन कार में बैठे थे। इस दौरान लड़की कार की खिड़की से निकल कर स्टंट कर रही थी। पुलिस ने उक्त कार चालक को तलब कर ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन पर 2800 रुपये का चालान काटा। साथ ही कार मालिक से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर माफी भी मंगवाई। Car stunt 

Related Articles

Back to top button