Congress First List For Delhi Election 2025 : कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वीरवार को जिन 21 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की, उसमें करीब 50 प्रतिशत को पहली बार विधानसभा के चुनावी दंगल में उतारा गया है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 3 मुस्लिम और दो महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। कांग्रेस जल्द दूसरी सूची भी जारी करेगी। (Congress First List For Delhi Election 2025)
यह भी पढ़े :- Allu Arjun Arrest : पुष्पा-2 प्रीमियर भगदड़ केस में कार्रवाई, फिल्म पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि पहली लिस्ट में सभी श्रेणियों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों में अनुभवी और युवा दोनों तरह के चेहरे शामिल हैं। जिन लोगों को पहली बार विधानसभा के चुनावी दंगल में उतारा गया है, उसमें मुस्तफाबाद से पूर्व विधायक हसन अहमद के बेटे अली मेहदी, चांदनी चौंक से पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल, अरूणा कुमारी व मंगेश त्यागी आदि के नाम शामिल हैं। (Congress First List For Delhi Election 2025)
क्रमश: नाम व विधानसभा क्षेत्र
‘एक मजबूत विपक्ष के रूप में चुनाव लड़ेंगे’
बता दें कि यह खबर पहले ही आ गई थी कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति यानी कि CEC ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है। CEC की बैठक के बाद कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने बताया था कि 21 सीटों पर चर्चा की गई और इन पर उम्मीदवरों के नामों को स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने कहा था, ‘हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में चुनाव लड़ेंगे। दोनों दल, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आरोप-प्रत्यारोप करते हैं, लेकिन आने वाले समय में ऐसा नहीं होगा।’
‘चुनाव क्यों नहीं लड़ेंगे? निश्चित रूप से लड़ेंगे’
वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा था, ‘सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। प्रत्याशियों में अनुभवी और युवा दोनों तरह के चेहरे दिखेंगे।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह खुद चुनाव लड़ेंगे तो यादव ने कहा, ‘क्यों नहीं लड़ेंगे? निश्चित रूप से लड़ेंगे। मेरे साथ इसमें कई वरिष्ठ नेताओं के नाम होंगे।’ बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा था कि निश्चित ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने एक मजबूत चेहरा देखने को मिलेगा।