साहू समाज समय के अनुरूप कदम से कदम मिलाकर बढ़ रहा आगे: डिप्टी CM अरुण साव

Deputy CM Arun Sao: छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव राजधानी रायपुर के कर्मा धाम कृष्णा नगर में आयोजित साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन और नव निर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर छत्तीसगढ़ साहू समाज द्वारा उप मुख्यमंत्री साव को पगड़ी पहनाकर और त्रिशुल भेंटकर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साव ने कहा कि साहू समाज समय के अनुरूप अन्य समाजों से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है और प्रदेश और देश की तरक्की में योगदान दे रहा है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन से यह तय सिद्ध होता है कि साहू समाज एक विकसित समाज है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के किसान प्रदेश के लिए रीढ़ की हड्डी: PCC चीफ दीपक बैज

उन्होंने कहा कि साहू समाज की विशेषता ईमानदारी और मेहनत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मान सम्मान बढ़ाने का काम पूरी दुनिया मे किया है। समाज के मान, सम्मान और गौरव बढ़ाने के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। उप मुख्यमंत्री साव ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को अपनी शुभकामनाएं दी। साहू समाज द्वारा ग्राम बोइझरा (भखारा) निवासी टेमन लाल साहू समाज को दो एकड़ जमीन दान करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रमशीला साहू समेत स्थानीय साहू समाज के पार्षदगण और छत्तीसगढ़ साहू समाज के अध्यक्ष केशव राम साहू समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे। (Deputy CM Arun Sao)

कार्यक्रम में नव निर्वाचित विधायकों का छत्तीसगढ़ साहू समाज द्वारा शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इनमें रायपुर ग्रामीण विधायक मोती लाल साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, कसडोल विधायक संदीप साहू, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, भाटापारा विधायक इंद्र साव, धमतरी विधायक ओंकार साहू, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू और साजा विधायक ईश्वर साहू शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री अरुण साव राजनांदगांव में जिला चिकित्सालय के पास साहू सदन बसंतपुर स्थित साहू सदन में आयोजित साहू समाज के छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन और सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी शामिल हुए। (Deputy CM Arun Sao) 

Related Articles

Back to top button