Trending

Disabled athlete honored: अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन ने दिव्यांग एथलीट कला राम पटेल का किया सम्मान

Disabled athlete honored: छत्तीसगढ़ का गौरव कला राम पटेल, गरीब परिवार में जन्म लेने और शारीरिक रूप से अक्षम होते हुए भी अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। 

अल्ट्राटेक सीमेंट मेनेजमेन्ट के ईस्टर्न क्लस्टर ने रावन सीमेंट संयंत्र परिसर में एक सादे समारोह में कलाराम पटेल का अभिनंदन (Disabled athlete honored) किया। इसमे क्लस्टर हेड आशीष पम्पलिया ने विशेष रुचि लेकर आयोजन किया और कलाराम को बधाई देते हुए इनके उज्वल भविष्य की कामना की हैं। इस सम्मान के लिए दिव्यांग कला राम पटेल ने आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें : 10th-12th Result: जिले के टॉपर और टॉप 10 छात्रों को मिलेगा हेलीकॉप्टर में घूमने का मौका

विदित हो कि राज्य शासन की ओर से अभी तक कलाराम की प्रतिभा को कोई प्रोतसाहन नही मिला है। राज्य खेल आयोग के संज्ञान में इनकी उपलब्धि आने के बाद उम्मीद है कि इनकी प्रतिभा को नई दिशा मिलेगी। इन्होंने 20वां पैरा एथलीट राष्ट्रीय चेम्पियनशिप में लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड के बहुत ही करीब ये पहुंच चुके हैं। इसी लंबी कूद में इन्हें गोल्डमेडल मिल चुका है जो 28 से 31 मार्च 2022 के बीच भुवनेश्वर में पैरा एथलीट टूर्नामेंट आयोजित हुआ था।

Related Articles

Back to top button