टैक्स-फ्री हो गई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ’83’, 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

मुंबई : बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ’83’ को राष्ट्रीय राजधानी में टैक्स-फ्री किया गया है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने इस क्षेत्र में फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़े:1 जनवरी से बदलने जा रहा है डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट का तरीका, जानें क्या हैं RBI के नए नियम?

सरकार ने ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवाल और मनीष का दिल्ली में फिल्म 83 को टैक्स-फ्री घोषित करने के लिए धन्यवाद! आपका ये कार्य हमें व्यापक दर्शकों के लिए भारत की सबसे बड़ी जीत की कहानी का प्रचार करने में सक्षम करेगा.ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में ट्विटर पर घोषणा की. आदर्श ने लिखा, ’83’ दिल्ली में टैक्स फ्री हुई. गुरूवार को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Related Articles

Back to top button