ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू बने नए चुनाव आयुक्त, नियुक्ति की अधिसूचना जारी

Election Commissioners Appointed: अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे और अनूप चंद्र पांडे की रिटायरमेंट के बाद खाली हुए निर्वाचन आयुक्तों के पदों पर नियुक्त कर दी गई है। पूर्व IAS अफसर ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू नए चुनाव आयुक्त बनाए गए हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। बता दें कि नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले पैनल ने बैठक की थी। इसके बाद नेता विपक्ष अधीर रंजन ने इनके नामों के तय होने की बात कही थी। सुखबीर उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी और NHAI के चेयरमैन रह चुके हैं। ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अफसर हैं। वे गृह मंत्रालय में रह चुके हैं। वे धारा 370 पर फैसले के वक्त गृह मंत्रालय में पोस्टेड थे। सहकारिता मंत्रालय में सचिव पद से रिटायर हुए हैं।

यह भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के सिर पर आई गंभीर चोट, घर में टहलने के दौरान गिरी

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन ने नियुक्ति प्रक्रिया पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मीटिंग शुरू होने के 10 मिनट पहले 6 नाम मेरे पास आए। मुझे सुखबीर सिंह संधू, ज्ञानेश कुमार, उत्पल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, इंदीवर पांडे और गंगाधर राहत के नाम सौंपे गए थे। मैंने कहा कि इनकी ईमानदारी और तजुर्बा जांचना मेरे लिए असंभव है। मैं इस प्रक्रिया का विरोध करता हूं। ये होना ही था। ये औपचारिकता है। इस कमेटी में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को रखना चाहिए। अगर CJI होते तो बात अलग थी। उन्होंने कहा कि कल रात (13 मार्च) मैं दिल्ली आया, तब मुझे 212 लोगों की लिस्ट सौंपी गई थी। इतने कम समय में सभी का प्रोफाइल जांचना असंभव था। (Election Commissioners Appointed)

नियम के मुताबिक चुनाव आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा दो चुनाव आयुक्त होते हैं। एक चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे फरवरी में रिटायर हो गए थे। जबकि दूसरे यानी अरुण गोयल ने 8 मार्च की सुबह अचानक इस्तीफा दे दिया, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 मार्च को स्वीकार कर लिया। 3 सदस्यीय चुनाव आयोग में CEC राजीव कुमार ही अकेले बचे थे। अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त यानी CEC बनने की कतार में थे, क्योंकि मौजूदा CEC राजीव कुमार फरवरी 2025 में रिटायर होने वाले हैं। गोयल ने 21 नवंबर 2022 को चुनाव आयुक्त का पद संभाला था। उनका कार्यकाल 5 दिसंबर 2027 तक था। सूत्रों के मुताबिक गोयल और CEC राजीव कुमार के बीच फाइल पर मतभेद थे। हालांकि गोयल ने इस्तीफे के लिए निजी कारणों का हवाला दिया है। (Election Commissioners Appointed)

Related Articles

Back to top button