PM Modi Nomination : देश में लोकसभा चुनाव के चार चरण खत्म हो चुके हैं। अभी तीन चरण और बाकी हैं। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 मई) वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
यह भी पढ़े :- PM Modi Nomination : मां के निधन के बाद गंगा ने लिया मुझे गोद, नामांकन से पहले जब भावुक हुए पीएम मोदी
इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. इसके अलावा चारों प्रस्तावक पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर भी उपस्थित रहे. पीएम के नामांकन कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे वाराणसी शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. इस दौरान देश भर से बीजेपी के कई बड़े नेता वाराणसी पहुंचे हुए हैं. (PM Modi Nomination)
यह भी पढ़ें:- बीजापुर में जवानों को मिली बड़ी सफलता, 6 महिला समेत 14 नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा में 2 नक्सलियों ने डाले हथियार
नामांकन के बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के नामांकन (PM Modi Nomination) में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे.जिसके मद्देनजर गोदौलिया चौक पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है.