Farmer Leader Sarwan Singh: हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है, जिन्होंने बातचीत नहीं होने की स्थिति में कल फिर दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान सरकार से बातचीत का इंतजार करेंगे, नहीं तो 101 किसानों का जत्था 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा। शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह ने कहा कि हमारे विरोध प्रदर्शन ‘दिल्ली आंदोलन 2’ ने अपने 299 दिन पूरे कर लिए हैं। कल इसके 300 दिन पूरे हो जाएंगे। खनौरी बॉर्डर पर हमारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल अपने 12वें दिन में प्रवेश कर गई है। केंद्र सरकार किसानों से बात करने के मूड में नहीं है। चाहे NDA सरकार हो या INDIA सरकार, किसान किसी से भी खुश नहीं हैं। पंजाब सरकार से भी लोग खुश नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:- Road Accidents : सुबह -सुबह भिलाई में बड़ा हादसा, अंडर ब्रिज में ट्रक चालक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला, पति की मौत
किसान नेता सरवन ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री उपराष्ट्रपति की बात भी नहीं सुन रहे हैं। अगर बातचीत का दौर शुरू होता तो इस आंदोलन का सुखद समाधान निकल सकता था। सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं है। हमारे लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष एक जैसे हैं, सब राजनीति करते हैं। हम चाहते हैं कि बातचीत हो। हम सरकार से टकराव नहीं चाहते, हम शांतिपूर्ण रहेंगे। किसानों की तरफ से बातचीत के दरवाजे खुले हैं। हम कहते आ रहे हैं कि अगर सरकार बात करना चाहती है तो हमें केंद्र सरकार या हरियाणा या पंजाब के सीएम ऑफिस का पत्र दिखाए। हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार हमारी मांगें माने। उन्हें हमें दिल्ली में प्रदर्शन करने के लिए जगह देनी चाहिए। अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बहाल की जानी चाहिए। हमें दिल्ली जाने दिया जाए या फिर हमसे बात की जाए। (Farmer Leader Sarwan Singh)
किसानों की स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: सैनी
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों का मुद्दा राजनीति का विषय नहीं है। PM नरेंद्र मोदी ने हमेशा किसानों के पक्ष में काम किया है और हमेशा ऐसे फैसले लिए हैं, जो उनके लिए अच्छे हैं। देश में किसानों की मौजूदा स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। कांग्रेस नेता तख्तियां उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें उन तख्तियों के पीछे अपना कार्यकाल देखना चाहिए था। विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस जिस तरह की राजनीति कर रही है, उसके बाद वे खत्म हो जाएंगे। (Farmer Leader Sarwan Singh)