Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हुए जारी, जानिए आपके शहर में क्या है दाम

Petrol-Diesel Price Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। आज महाराष्ट्र के लोगों के लिए ये दिन बड़ी राहत लेकर आया है। आज से राज्य में पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 3 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं महाराष्ट्र को छोड़ अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 55वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल 79.74 लीटर है। इस बीच कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे 98.61 पर आ गया है। गौरतलब है कि आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में तब परिवर्तन हुआ था, जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी। इसके बाद से तेल के दाम स्थिर हैं। आइए जानते हैं दिल्ली समेत इन तमाम राज्यों के प्रमुख शहरों में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत क्या है?।

जानिए महानगरों के रेट

बता दें कि महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य यानी वैट में 5 रुपये और 3 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया है। गुरुवार को मुंबई में पेट्रोल 111.35 और 97.28 रुपये लीटर बिक रहा था। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। शुक्रवार को भी 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और 1 लीटर डीजल के लिए 89.62 रुपये ही देने होंगे। मुंबई में पेट्रोल – 106.31 रुपये और डीजल – 94.27 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल – 102.63 रुपये, डीजल – 94.24 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल – 106.03 रुपये, डीजल – 92.76 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल- 96.57 रुपये, डीजल- 89.76 रुपये, पटना में पेट्रोल- 107.24 रुपये, डीजल- 94.02 रुपये, भोपाल में पेट्रोल- 108.65 रुपये, डीजल- 93.90 रुपये, रांची में पेट्रोल- 99.84 रुपये, डीजल- 94.65 रुपये, जयपुर में पेट्रोल- 108.48 रुपये और डीजल- 93.72 रुपये है। (Petrol-Diesel Price Today)

SMS के जरिए ऐसे जानिए पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। (Petrol-Diesel Price Today)

छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में क्या है कीमत?

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 102.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 95.75 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं बस्तर में पेट्रोल 105.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.23 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। जशपुर में पेट्रोल के दाम 104.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.99 रुपये प्रति लीटर है। रायपुर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के रेट 102.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.46 रुपये प्रति लीटर है। (Petrol-Diesel Price Today)

यह भी पढ़ें:- Lottery Win: इस शख्स ने मजाक में खरीदा 30 रु का लॉटरी, अब बना लखपति

बता दें कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

Related Articles

Back to top button