शिक्षकों के बाद वन विभाग में होगी भर्ती, इतने पदों के लिए नियुक्ति आदेश जारी

Forest Department Recruitment: छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुए राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा सहायक ग्रेड-3 के 19 पदों पर भर्ती आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भर्ती के संबंध में आवश्यक निर्देश सभी विभागों को दिए गए हैं।  इस संबंध में प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ अनिल राय ने बताया कि इसके अनुपालन में संघ द्वारा सहायक ग्रेड-3 के पद पर 04 मई को  नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- मोहित की धुंधलाती आंखों ने देखा IIM में दाखिले का सपना, CM बोले- फीस की चिंता अब हमारी

इनमें आकाश सिंह राजपूत, चंद्रशेखर वर्मा, नारायण दत्त और राहुल कुमार वर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ नवा रायपुर अटल नगर में नियुक्त किए गए है। इसी तरह अभिनेष खरे को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, जगदलपुर, विरेन्द्र वर्मा को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, नारायणपुर, मधुलिका साहू को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कांकेर, श्वेता साहू को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, केशकाल और सुजीत कुमार को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, बीजापुर में नियुक्त किए गए हैं। (Forest Department Recruitment )

अशोक कुमार एक्का को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ बलरामपुर, तेजबहादुर सिंह को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ सूरजपुर,  राजू सिंह को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मनेन्द्रगढ़ और योगेश मार्को को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कोरिया में नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह टिकेश्वर को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ सुकमा, पार्वती को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ बिलासपुर और ललिता भगत को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ जशपुर में नियुक्त किए गए हैं। चिरंजीव कुमार को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कोरबा, चिरंजीव सोनवानी को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कटघोरा और विजयेन्द्र महिलाने को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ धरमजयगढ़ में नियुक्त किए गए हैं। (Forest Department Recruitment )

Related Articles

Back to top button