Trending

Fraud in Gariyaband : जादू-टोने के नाम पर लाखों के ज़ेवरात और नगदी हड़पने वाले पति के बाद, अब पत्नी भी पहुंची जेल

Fraud in Gariyaband: गरियाबंद जिले के छुरा नगर के मामूली पारा में बीते दिनों जादू टोना (Fraud in Gariyaband) का डर दिखाकर पीड़िता के घर से नगद व जेवरात लेकर फरार होने के मामले में छुरा पुलिस ने आरोपी के पत्नी को आज गिरफ्तार किया है।

मामला गरियाबंद जिला अंतर्गत छुरा थाना का है जहां प्रार्थी गजराज बंजारे के घर जादू टोना के नाम पर धोखाधड़ी कर नकदी रकम 47000 रूपये सहित 100000 रूपये के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार होने वाले आरोपी ब्रम्हदेव आवड़े को 02 दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी ब्रम्हदेव द्वारा ठगी की राशि अपने पत्नि निर्मला आवड़े के भारतीय स्टेट बैंक के खाता में ट्रांसफर कराया था तथा प्रार्थी के घर से ठगी कर ले गये सोने चांदी के जेवरों को अपनी पत्नि निर्मला आवड़े के हवाले किया था।

गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागिय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी वेदवती दरियों के नेतृत्व में छुरा पुलिस टीम द्वारा तड़के सुबह आरोपिया निर्मला आवड़े को उसके सकुनत पर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया आरोपिया द्वारा अपराध की जानकारी होना तथा अपने पति के माध्यम से रूपये व जेवर मिलने की बात स्वीकर करने पर आरोपिया निर्मला आवड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में विशेष सहयोग प्रधान आरक्षक धनुष निषाद, खिलेश्वर कश्यप, उमेश साण्डिल्य आरक्षक डेकेश्वर सोनी, शिवदयाल नागेश, नरेन्द्र साहू महिला आरक्षक पार्वती ध्रुव का रहा। गिरफ्तार आरोपी: निर्मला आवड़े पति ब्रम्हदेव आवड़े उम्र 31 वर्ष, साकिन हाथीगढ़ थाना खल्लारी जिला महासमुंद (छ.ग.)

इसे भी पढ़ें- Sampat Agrawal : समाज सेवा के क्षेत्र में स्वर्ण पदक व डॉक्टरेट की उपाधि से कल दिल्ली में होंगे सम्मानित

Related Articles

Back to top button