गरियाबंद! कान्हा माई डिअर मस्ताना, भक्ति के रंग में देर रात तक झूमे श्रद्धालु

Gariaband News : गरियाबंद गायत्री मंदिर के सामने गोवर्धन गणेश उत्सव समिति में शिव भजन कीर्तन संध्या में पहुँचे महाराज कामता प्रासाद शरण शामिल हुए और पूजन कार्यक्रम का शूभारंभ किया , शाम 8 बजे पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव, प्रहलाद यादव समेत नगर के श्रद्धालुओं वार्डवासीयो के द्वारा उनका फूलो और इत्र की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।

कान्हा माई डियर मस्ताना भक्ति के रंग में सरोवर हुआ गरियाबंद

महाराज कामता प्रासाद शरण गणेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए और पूजन कार्यक्रम का शूभारंभ किया साथ ही भक्तों को भगवान शिव पार्वती विवाह की महिमा को विस्तार से बताया कीर्तनकार ने अपने एक अलग ही ठेट् छत्तीसगढ़ियाँ अन्दाज़ में प्रस्तुतियाँ दे कर देर रात तक समाँ बांधा वही वहीं कथा को सुनने के लिए ज़िले भर से कई महिलाएं पुरुष बच्चे गरियाबंद गोवर्धन गणेश उत्सव समिती के कथा पांडाल में पहुँचे और फिर रविवार देर रात तक यहां के पांडाल मे भजन कीर्तन का दौर चला। (Gariaband News)

यह भी पढ़ें:- IND Vs AUS: भारतीय टीम ने सीरीज पर किया कब्जा, 27 सितंबर को आखिरी वनडे मुकाबला

जिससे पूरे पांडल में भक्ति का माहौल छा गया।रविवार की रात को पांडल में आने वाली कई महिला श्रद्धालु अलग अलग जगह बैठक कर भजन कीर्तन कर झूमती नजर आई, देर रात तक चले भजन कीर्तन से पांडाल का माहौल भक्तिमय हो गया था,देवभोग रोड गायत्री मंदिर के सामने स्थित कान्हा क्लब ग्राउंड के पीछे भव्य गणेश पांडाल लगाया गया है। जहां छतीसगढ़ियाँ थीम पर विराजे गणपति जी की चर्चा पूरे ज़िले में हो रही है

मंच संचालन प्रहलाद यादव ने किया वही कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव ने किया

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ये रहे उपस्थित पदमा बाई यादव (पार्षद वार्ड -06 नगर पालिका परिषद गरियाबंद ,कान्हा क्लब सारंक्षक , जी डी उपासने शिवेष शुक्ला ललित साहू टिकेशवर यादव कमलेश यादव प्रदीप यादव लची यादव,होरी यादव,संतोष ,दुलेश,प्रेम,उत्तम,मुकेश,देबू,शिवम ,मेहुल,तरुण,ललित,भोलू,सुनील यादव ,मन्नू,छबि,रामजी,रमेश,संतराम, थानेशवर यादव कार्तिक यादव ,लक्की,यशोदा यादव,संतोषी ,जानकी,राष्मिता,सावित्रि,रिंकी ,किरण निक्की,सरोज,टीनू,केदार बबिता ब्रिजबाई,मानकी,कान्तिदेवी सिन्हा,मालती,कुंडो,मिथला ,लगनी ,कौसिल्या ,शारदा,भानु,रंजू सेबनी,स्वाति,राधा ,लाली,दुर्गेश,पुनबाई,रामबाई,शांति,वंदना,फुलबासन ,लक्ष्मी,मानकी,उर्वशी सहित सभी वार्डवासी उपस्थित रहे . (Gariaband News)

Related Articles

Back to top button