CG NEWS: जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 7 सदस्य बीमार, अस्पताल में भर्ती

Chhattisgarh News : मशरूम खाने वाले सावधान हो जाए। बात दें, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले कटघोरा में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 7 लोगों की तबियत खराब हो गई। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:- सांसद दीपक बैज बने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, सीएम बघेल ने दी बधाई

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत पखनापारा (गंगदेई) निवासी महेश दास पानिका के 12 वर्षीय पुत्र आदर्श, अपने बाड़ी से पुटू लेकर आया था। ये पुटू पैरा के पास निकला हुआ था, जिसे पैरा पुटू समझकर वो घर लेकर आ गया। जिसके बाद सभी ने इसको खाया। खाने के बाद महेश काम पर चला गया और आदर्श स्कूल चला गया। स्कूल में उसे उल्टी होने लगी, वहीं घर में भी सभी की हालत बिगड़ने लगी। (Chhattisgarh News)

 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया भर्ती

जिसके बाद सभी को भिलाई बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। बता दें, पैरा पुटू खाने से महेश दास पनिका, उसकी पत्नी सरोजनी बाई, मां मानकुंवर, भाई जितेंद्र, ऋतु, पुत्र आदर्श और आरव्या को फूड प्वाइजनिंग होना बताया गया। आरएमओ पुरुषोत्तम तिवारी ने इलाज शुरू किया। जिसमें दोनों बच्चो की हालत जायदा गंभीर थी, दोनों बच्चों को बेहोशी की हालत में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। (Chhattisgarh News)

वहीं, घटना को लेकर डॉक्टर ने बताया कि, अभी बरसात के दिनों में किसी को जंगली पुटू का सेवन नहीं करना चाहिए। जंगली पुटू खाने से फूड प्वॉइजनिंग का खतरा बना रहता है, जिससे जान को खतरा भी हो सकता है।

Related Articles

Back to top button