Trending

Gold-Silver Latest Update: सोने-चांदी के दामों में फिर हुई गिरावट, चेक करें नए रेट्स

Gold-Silver Latest Update: वैश्विक परिस्थितियों के कारण सोने-चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज सोना-चांदी दोनों के भाव फिर गिरे हैं। देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 47,150 है। बीते दिन भी यह रेट सेम थे। वहीं लखनऊ में इसकी कीमत 47,300 रुपये है, जो कल भी 47,300 रुपये ही थी। जबकि देश में 24 कैरेट सोना में 10 ग्राम का भाव आज 51,430 रुपये है। वहीं लखनऊ में आज का रेट 51,580 है, जो कल भी 51,580 रुपये था। इन दरों में जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:- Congress Task Force: 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, नेशनल प्लान में प्रियंका गांधी को भी मिली जगह

बता दें कि सोना और चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है। इस तेजी के बावजूद सोना 51000 रुपये प्रति (Gold-Silver Latest Update) 10 ग्राम और चांदी 62000 रुपये प्रति किलो के स्तर के आसपास बिक रहा है। हालांकि सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4900 रुपये और चांदी 18 हजार रुपये सस्ती मिल रही है। ऐसे में शादी विवाह के सीजन में अगर आप भी सोने या फिर चांदी खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास अच्छा मौका है।

सोने ने अगस्त 2020 में बनाया था अपना ऑलटाइम हाई

24 कैरेट सोना 290 रुपये महंगा होकर 51317 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 289 महंगा होकर 51112 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 265 महंगा होकर 47006 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 218 रुपये महंगा होकर 38488 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 169 रुपये महंगा होकर 30020 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस तेजी के बाद भी सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4883 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold-Silver Latest Update) रुपये सस्ता बिका रहा था। बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17774 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

इन चीजों के लिए किया जाता है 24 कैरेट सोने का इस्‍तेमाल

24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। इसका रंग चमकदार पीला (Gold-Silver Latest Price) होता है। 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है। यह इतना मुलायम और लचीला होता है कि इससे गहने नहीं बनाए जा सकते। इसके अलावा 24 कैरेट सोने का इस्‍तेमाल सिक्‍कों और बार बनाने और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मेडिकल डिवाइसेज (Gold-Silver Latest Update) में उपयोग किया जाता है। 22 कैरेट सोने का अधिकतर उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है। क्योंकि इस गोल्‍ड की बनी ज्‍वेलरी ज्‍यादा मजबूत बनती हैं। इसे 91.67 फीसद शुद्ध सोने के तौर पर जाना जाता है। इसमें दूसरी धातुएं जैसे ल्विर, जिंक, निकल और दूसरी मिश्रित धातुएं होती हैं। मिश्रित धातुओं के होने से यह कठोर बनता है और इसलिए इसे ज्वैलरी बनाने में इस्‍तेमाल किया जाता है।

22 और 24 कैरेट सोने में ये होता है अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक IBJA देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का ताजा भाव लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का ताजा भाव (Gold-Silver Latest Update)  या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं, लेकिन इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Related Articles

Back to top button