Trending

Chhattisgarh Train Canceled: यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, रेलवे ने 36 ट्रेनों को किया रद्द

Chhattisgarh Train Canceled: छत्तीसगढ़ में ट्रेन का सफर अब यात्रियों के लिए और भी मुश्किल भरा होने वाला है। क्योंकि पहले ही प्रदेश से होकर जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल थी। इसके बाद अब रेलवे बोर्ड ने जून में भी 36 ट्रेनों को एक महीने के लिए कैंसल कर दिया है। अप्रैल और मई की तरह जून में भी यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। देश भर में कोयला संकट की समस्या को देखते हुए रेलवे ने माल लदान को प्राथमिकता देते हुए अप्रैल और मई महीने में 36 ट्रेनों को कैंसल कर दिया था। इसके चलते छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्यों में यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हुई। इस बीच रेलवे ने 23 अप्रैल से 22 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को फिर से रद्द करने का आदेश जारी कर दिया।

यह भी पढ़ें:- Congress Task Force: 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, नेशनल प्लान में प्रियंका गांधी को भी मिली जगह

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 25 मई से 24 जून तक बिलासपुर और भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस (Chhattisgarh Train Canceled) रद्द रहेगी।
  • 24 मई से 23 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर–रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 मई से 24 जून तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 मई से 23 जून तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर- अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 मई से 24 जून तक अंबिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (Chhattisgarh Train Canceled) रद्द रहेगी।
  • 30 मई और 6,13, 20 जून को नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 1, 8,15, 22 जून को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 सांतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 मई और 1, 8, 15, 22 जून को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 मई से 2, 9, 16, 23 जून को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द (Chhattisgarh Train Canceled) रहेगी।
  • 26, 30 मई और 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23 जून को गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर रद्द रहेगी।
  • 25, 28 मई और 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 जून को (11) गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी रद्द रहेगी।
  • 24, 31 मई और 7, 14, 21 जून को गाड़ी संख्या 22866 पुरी-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से रद्द (Chhattisgarh Train Canceled) रहेगी।
  • 26 मई और 02,09,16,23 जून को गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से रद्द रहेगी।
  • 27, 28 मई और 2, 3, 10, 11, 17, 18 जून को गाड़ी संख्या 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29, 30 मई और 5, 6, 12, 13, 19, 20 जून को गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से रद्द रहेगी।
  • 29 मई और 5, 12,19 जून को गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से रद्द रहेगी।
  • 31 मई और 07,14,21 जून को गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से रद्द रहेगी।
  • 24, 30, 31 मई और 6, 7, 13, 14, 20, 21 जून को गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से रद्द रहेगी।
  • 28 मई और 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23, 25 जून को गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से रद्द रहेगी।
  • 26, 28 मई और 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23 जून को गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर- बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से रद्द रहेगी।
  • 29, 31 मई और 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26 जून को गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर- बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से रद्द रहेगी।
  • 25 मई से 24 जून तक बिलासपुर और रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 25 मई से 24 जून तक बिलासपुर और शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 24 मई से 23 जून तक गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से रद्द रहेगी।
  • 25 मई से 24 जून 2022 तक गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से रद्द रहेगी।
  • 25 मई से 24 जून तक इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08754 इतवारी –रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 25 मई से 24 जून तक रामटेक से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 25 मई से 24 जून तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 25 मई से 24 जून तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 24 मई से 23 जून 2022 तक गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से रद्द रहेगी।
  • 25 मई से 24 जून तक गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से रद्द रहेगी।
  • 25 मई से 24 जून तक गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस कोरबा-गेवरा रोड़ के मध्य रद्द रहेगी।

ट्रेन के बारे में पहले ही कर लें पता

ट्रेन रद्द होने से सभी सामान लेकर स्टेशन के लिए निकलने के बाद वापस (Chhattisgarh Train Canceled) आने में यात्रियों को भारी असुविधा हो सकती है। इससे अच्छा है कि स्टेशन जाने से पहले ही कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप के साथ इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन को चुनें। कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें और इसके बाद ही स्टेशन के लिए निकलें। तीनों लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें।

Related Articles

Back to top button