छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी पाने का मौका, PHE में 261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

Government Job in Chhattisgarh: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर हाल ही में वित्त विभाग की ओर से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 261 पदों पर भर्ती की मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने इसके लिए तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। डिप्टी CM और विभागीय मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग की ओर से भर्ती प्रक्रिया के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को पत्र भेजा जा रहा है। PHE में अभियंताओं और हैंडपंप तकनीशियनों समेत राज्य स्तरीय 181 और अराज्य स्तरीय 80 पदों पर भर्ती होनी है।

यह भी पढ़ें:- Ajay Foundation Kurud : शरद पूर्णिमा पर 16 अक्टूबर को शरद उत्सव का भव्य आयोजन, मैथली ठाकुर देंगी भजन की प्रस्तुति

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से राज्य स्तरीय पदों के तहत उप अभियंता (सिविल) के 118 पदों, उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के दस, अनुरेखक के 37, केमिस्ट के 12, सहायक ग्रेड-3 और वाहन चालक के दो-दो पदों पर चयन के लिए व्यापमं को पत्र लिखा जा रहा है। वहीं अराज्य स्तरीय पदों के अंतर्गत हैंडपंप तकनीशियन के 50 पदों, सहायक ग्रेड-3 और वाहन चालक के दस-दस पदों समेत प्रयोगशाला सहायक और ट्रक चालक के पांच-पांच पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापमं को पत्र प्रेषित किया जा रहा है। (Government Job in Chhattisgarh)

362 रिक्त पदों पर की जाएगी भर्ती

इससे पहले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत न्यायालयों में नई भर्ती के लिए मंजूरी दी थी। कुल 362 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों की कमी को दूर कर न्यायपालिका के कार्यों को सुचारू बनाना है। डिप्टी CM साव ने विधि विधायी विभाग को लेकर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद वित्त विभाग ने प्राप्त प्रस्तावों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल मंजूरी प्रदान कर दी। इसमें व्यवहार न्यायाधीश के 57, स्टेनोग्राफर के 46, सहायक ग्रेड-3 के 118, स्टेनोटायपिस्ट के 07, वाहन चालक के 08, प्रोसेस सर्वर के 05 और चौकीदार, गार्डनर, स्वीपर, वाटरमेन के 83 और एक सहायक प्रोग्रामर के पद शामिल हैं। (Government Job in Chhattisgarh)

Back to top button
error: Content is protected !!