आज छत्तीसगढ़ आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कोरिया और कोरबा में करेंगे जनसभा

Kharge Koriya Korba Tour: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए चुनावी अभियान तेज हो गई है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज (9 नवंबर) छत्तीसगढ़ आएंगे, जो कोरिया और कोरबा में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष 11:50 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से चॉपर के जरिए 12 बजे बैकुंठपुर पहुंचेंगे। यहां रेलवे ग्राउंड शिवपुर चरचा में दोपहर 1:10 को जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर बैकुंठपुर से कटघोरा के लिए रवाना होंगे। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- आज फिर छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, इन जिलों में करेंगे चुनावी सभा

AICC अध्यक्ष खड़गे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  •  खड़गे विशेष विमान से सुबह 11.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
  • दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर से रेलवे ग्राउंड शिवपुर चर्चा बैकुंठपुर के लिए रवाना होंगे।
  • दोपहर 1.10 बजे रेलवे ग्राउंड शिवपुर चर्चा बैकुंठपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे।
  • दोपहर 2.20 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए बैकुंठपुर से ग्राम-बाकी मोंगरा, कटघोरा के लिये रवाना होंगे।
  • दोपहर 3 बजे ग्राम-बाकीमोंगरा, कटघोरा में आमसभा को संबोधित करेंगे। (Kharge Koriya Korba Tour)
  • शाम 4.10 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए बाकीमोंगरा, कटघोरा से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
  • शाम 5.10 बजे विशेष विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

बता दें कि 5 दिन पहले AICC अध्यक्ष खड़गे ने अभनपुर में सभा की थी, जहां उन्होंने कहा था कि मोदी जी गालियां देने और झूठ बोलने का कारखाना हैं। पहले के भाजपाई इंदिरा गांधी और नेहरू जी का सम्मान करते थे, लेकिन मोदी जी तो कांग्रेसियों को केवल गाली देने का काम करते हैं। खड़गे ने कहा था कि आज आदिवासी तड़प रहे हैं। म​​णिपुर में कितना नुकसान हो रहा है। लोग एक दूसरे से लड़ रहे हैं। लेकिन मोदी जी वहां एक बार भी नहीं पहुंचे। उन्हें केवल छत्तीसगढ़ में ईडी, सीबीआई और आईटी के लोगों को भेजने की चिंता रहती है, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग डरने वाले नहीं है। यहां फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। (Kharge Koriya Korba Tour)

Related Articles

Back to top button