हमारा उद्देश्य समग्र विकास, छत्तीसगढ़ में हो रहा बढ़िया काम: राज्यपाल रमेन डेका

Governor Deka on Development: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव के समापन समारोह को राज्यपाल रमेन डेका ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं असम प्रदेश से आता हूं। यह हरा-भरा प्रदेश है। छत्तीसगढ़ और असम राज्य में कई समानताएं हैं। छत्तीसगढ़ का 44 प्रतिशत हिस्सा वनों से घिरा हुआ है। दोनों ही राज्य प्राकृतिक सम्पदा से भरपूर राज्य है। प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखते हुए छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर सतत आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तारीफ की।

यह भी पढ़ें:- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इन 36 विभूतियों को अलंकरण से किया सम्मानित, जानिए किसे कौन से सम्मान मिले

राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्थापना के 24 सालों में हमने शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और कई अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। एक युवा राज्य के रूप में हमारा उद्देश्य सिर्फ आर्थिक विकास नहीं बल्कि समग्र विकास है, जिसमें हर नागरिक का उत्थान हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत 2047 की संकल्पना को हम सबको साकार करना है। इसमें हर नागरिक, हर युवा पूरे उत्साह से योगदान देगा। प्रदेश के विकास में महिलाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई योजनाएं शुरू की गई है। महिलाओं को समाज में सम्मान जनक स्थान दिलाने के लिए महतारी वंदन योजना जैसी अभिनव योजनाएं संचालित हो रही है। (Governor Deka on Development)

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई

वहीं छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अलंकरण से सम्मानित विभूतियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि विभूतियों में नारायणपुर के बुटलू राम माथरा भी हैं। उनकी सराहना ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्योत्सव 03 करोड़ छत्तीसगढ़ियों की एकता और अखंडता का प्रतीक है। पिछले 2 दिनों में हम लोगों ने 24 सालों की यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ को मिली उपलब्धियों का जश्न मनाया, लेकिन यह अवसर अपनी आगे की यात्रा के बारे में बात करने का अवसर है, विकास की नई ऊंचाईयों को छूने का संकल्प लेने का अवसर है। (Governor Deka on Development)

Back to top button
error: Content is protected !!