10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे आज होंगे जारी, माशिमं की वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

10th-12th Board Results: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे आज यानी 10 मई को दोपहर 12 बजे जारी किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम परीक्षा परिणाम शिक्षा मंडल के सभागृह में घोषणा करेंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर रिजल्ट देख पाएंगे। परीक्षा परिणाम मंडल की https://www.cgbse.nic.in और https://www.results.cg.nic.in पर जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- पैरा से CM भूपेश का सबसे बड़ा पोट्रेट बनाया, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 6 लाख 70 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस बार कोविड-19 के बाद पहली बार सामान्य तरीके से परीक्षा ली गई थी। पिछले साल बच्चे जहां पढ़ते थे उसी स्कूल को सेंटर बना दिया गया था, लेकिन इस बार अलग-अलग ढाई हजार सेंटर बनाए गए थे, जहां जाकर बच्चों ने एग्जाम ऑफलाइन दिया। ऐसे में आज मेरिट लिस्ट के साथ दोनों ही कक्षाओं के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। (10th-12th Board Results)

छात्रों के मन से रिजल्ट का भय दूर करने की पहल

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम घोषित करने के पहले आज सुबह 10.30 बजे से हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 18002334363 है। परीक्षा परिणाम के पहले विद्यार्थी के मन में भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन, विषय और कैरियर चयन संबंधी मार्गदर्शन के लिए रविवार समेत शासकीय अवकाश को छोड़कर 10 मई से 18 मई तक हेल्पलाइन का संचालन किया जाएगा। (10th-12th Board Results)

हेल्पलाइन का संचालन दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.30 तक संचालित की जाएगी। हेल्पलाइन द्वारा मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, कैरियर काउंसलर, मंडल के अधिकारी, सहायक प्राध्यापक मार्गदर्शन देंगे। हेल्पलाइन मंडल के उपसचिव जे.के. अग्रवाल के मार्गदर्शन और हेल्पलाइन समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार साहू के समन्वय से कार्य करेगा। बता दें कि वार्षिक परीक्षा 2023 के पहले और परीक्षा के दौरान हेल्पलाइन कार्यक्रम संचालित किया गया। (10th-12th Board Results)

Related Articles

Back to top button