ग्रीन्सविले बोरियाकला रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी ने नववर्ष मिलन समारोह में पेश की एकता और उत्साह की मिसाल

Greensville Welfare Society: रायपुर के ग्रीन्सविले बोरियाकला रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर आयोजित नववर्ष मिलन समारोह एकता, उत्साह और सामूहिकता का प्रतीक बनकर सामने आया। कॉलोनी के खेल मैदान में बड़े धूमधाम से आयोजित इस कार्यक्रम में सोसाइटी के निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मंत्रोच्चारण से हुई, जिसके बाद सोसाइटी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ। कानूनी सलाहकार गणपत राव ने अध्यक्ष देवता दिन दुबे, उपाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महासचिव एजाज केसर, सचिव लक्ष्मीकांत कोसरिया, कोषाध्यक्ष राजेश द्विवेदी, संगठन सचिव राकेश दास वैष्णव, और सह सचिव सोहन ठाकुर को उनकी जिम्मेदारियां निभाने की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें:- देश में अंतिम सांस ले रहा है नक्सलवाद: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

नव निर्वाचित अध्यक्ष देवता दिन दुबे ने अपने संबोधन में सोसाइटी के विकास, स्वच्छता और सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए सभी निवासियों से सहयोग की अपील की। वहीं, सचिव लक्ष्मीकांत कोसरिया ने निवासियों के सुझाव और सहभागिता को सोसाइटी की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण बताया। समारोह के मुख्य आकर्षण विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। नृत्य, भजन, गायन और नाट्य प्रस्तुतियों ने आयोजन को जीवंत बना दिया। प्रस्तुति देने वालों में मीरा शर्मा, शिल्पा वर्मा, पीयूष वर्मा, अंशिका कोसरिया, वंशिका शर्मा, वंशवर्धन शर्मा, और प्रज्ञा शर्मा शामिल थे। डॉ. राजेश शुक्ला और डॉ. कविता कोसरिया के उत्कृष्ट मंच संचालन ने कार्यक्रम को व्यवस्थित और प्रेरणादायक बनाया। (Greensville Welfare Society)

समारोह के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन हुआ, जहां सभी निवासियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। इस दौरान निवासियों ने अपने विचार साझा किए और सोसाइटी की प्रगति के लिए सुझाव दिए। समिति के सलाहकार संतोष वाहने, कार्यकारी अध्यक्ष अमरदीप अरोड़ा, कार्यकारी उपाध्यक्ष राधा द्विवेदी सहित सोसाइटी के कई वरिष्ठ सदस्य और पूर्व पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर आभार व्यक्त करते हुए रोज़वुड के उपाध्यक्ष छन्नू लाल साहू ने कहा कि यह आयोजन हमारी एकता और प्रगति के प्रति दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। यह नववर्ष मिलन समारोह ग्रीन्सविले बोरियाकला रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के लिए नई शुरुआत और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरणा बनकर सामने आया। (Greensville Welfare Society)

Back to top button
error: Content is protected !!