
Justice Verma Case : दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा (Justice Verma Case) के आवास पर अधजले नोट मिलने के बाद मामले की जांच तेज हो गई है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित तीन जजों की कमेटी तुगलक रोड स्थित उनके घर पहुंची थी और अब तुगलक रोड थाना में कार्यरत पुलिस अधिकारी भी जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर पहुंचे. दिल्ली पुलिस की टीम घटना वाली जगह को सील करने के लिए जज के घर गई थी, जहां अधजले नोट मिले थे.
यह भी पढ़े :- Investor Connect Meet: सेमीकंडक्टर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की नई पहल, CM साय से मिले IESA प्रमुख
घर के एक हिस्से को किया सील
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम करीब दो घंटे घटनास्थल पर रही जिसके साथ नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला भी मौजूद थे. जांच कमेटी के कहने पर जिस जगह आग लगी थी उस एरिया को सील करने के लिए यह टीम जस्टिस वर्मा के घर पहुंची थी. जजों की तीन सदस्यीय कमेटी की मदद करने वाले हाई कोर्ट के अधिकारी भी जस्टिस वर्मा के घर गए थे और इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई है.
इससे पहले तीन जजों की एक टीम मंगलवार को करीब 45 मिनट तक जस्टिस वर्मा के घर रुकी और इस दौरान तीनों जज उस कमरे में भी गए जहां जले हुए नोट मिले थे. जांच किस तरीके और किन नियमों के तहत आगे बढ़ेगी, यह कमेटी को खुद ही तय करना है.
तुगलक क्रिसेंट रोड पर है सरकारी आवास
बता दें कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना द्वारा गठित जांच कमेटी मंगलवार को जांच के लिए हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा (Justice Verma Case) के नई दिल्ली स्थित तुगलक क्रिसेंट रोड के सरकारी आवास पर पहुंची थी. इस जांचटीम में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जीएस संधावालिया और कर्नाटक हाई कोर्ट की न्यायाधीश अनु शिवरामन शामिल थीं.
स्टोररूम का मुआयना कर चुकी है जांच कमेटी
जांच टीम दोपहर करीब 1 बजे यशवंत वर्मा के आवास पर पहुंची थी और करीब 45 मिनट रुकी थी. टीम ने सरकारी आवास में बने उस स्टोररूम का मुआयना भी किया था, जहां 14 मार्च की रात आग लगी थी.फायर कर्मी जब मौके पर पहुंचे थे उन्हें तीन से चार बोरों में नोट में आग लगी हुई मिली थी. इसकी जानकारी तुरंत फायर डायरेक्टर और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दी गई थी.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने तुरंत गृह मंत्रालय और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को जानकारी दी थी. इसके बाद चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने तीन जस्टिस की एक जांच कमेटी का गठन किया था, जो कि मंगलवार को वर्मा के सरकारी आवास पर पहुंची थी.