Investor Connect Meet: सेमीकंडक्टर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की नई पहल, CM साय से मिले IESA प्रमुख

Investor Connect Meet  : बेंगलुरू में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट (nvestor Connect Meet) में इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) के अध्यक्ष अशोक चंडक सहित अन्य प्रतिनिधियों ने राउंड टेबल बैठक में हिस्सा लिया। जहां मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर सेक्टर में निवेश की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई।

यह भी पढ़े :- CG IAS Posting News : IAS डॉ. एस. भारतीदासन बने छत्तीसगढ़ के नए उच्च शिक्षा सचिव

इस दौरान मुख्यमंत्री  साय ने राज्य सरकार की उद्योग नीति, निवेश अनुकूल वातावरण और बुनियादी ढांचे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर निर्माण को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है, जिससे इस क्षेत्र में बड़े निवेश के अवसर खुल रहे हैं। 

यह भी पढ़े :- CBI Raid Update : ASP अभिषेक माहेश्वरी का बंगला सील, सौम्या चौरसिया के घर भी पहुंची टीम, भूपेश बघेल के घर के सामने हुआ विवाद

आईईएसए अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ में सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को लेकर रुचि जताई और इस क्षेत्र में संभावित निवेश को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया। बैठक में इंडस्ट्रियल क्लस्टर, स्किल डेवलपमेंट और लॉजिस्टिक्स जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

यह बैठक छत्तीसगढ़ को एक प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। (nvestor Connect Meet)

Back to top button
error: Content is protected !!