IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर लौटे हार्दिक पांड्या पर बैन, अब कौन बनेगा मुंबई का कप्तान? पढ़े पूरी खबर

IPL 2025 : IPL 2025 की उल्टी गिनती अब शुरु हो चुकी है और टीमों अपने अपने कैंप में पहुंच कर तैयारियां शुरु चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के सभी सदस्य भी धीरे धीरे अपनी टीम के साथ भी जुड़ना शुरु कर देंगे. मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के शुरूआती मैच चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं.

यह भी पढ़े :- Balodabazar Balodabazar : होली त्यौहार के अवसर पर 14 मार्च को शुष्क दिवस घोषित

22 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. 23 मार्च को दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होगी, लेकिन इस दौरान स्टार ऑलराउंडर और मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्हें इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में बेंच पर बैठना पड़ेगा, क्योंकि उन पर 1 मैच का बैन लगा हुआ है. ऐसे में सवाल उठता है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उन पर किस बात के लिए बैन लग गया है? अगर वो नहीं खेलेंगे तो मुंबई का कप्तान कौन होगा? चलिए, आपके सभी सवालों का जवाब देते हैं.

हार्दिक पर क्यों लगा है बैन?

मुंबई के कप्तान के बारे में जानने से पहले हार्दिक पंड्या को मिली सजा के बारे में जान लीजिए. पिछले सीजन में हार्दिक ने कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस में वापसी की थी. इस वजह से जमकर विवाद भी हुआ था. इसका नतीजा रहा कि मुंबई की टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई. पंड्या की कप्तानी में टीम आखिरी स्थान पर रही थी. इसकी वजह से उनकी खूब आलोचना हुई थी. इतना ही नहीं, कप्तानी करते हुए उन्हें तीन बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था.

नियमों के मुताबिक, 3 बार ऐसा होने पर टीम के कप्तान पर 30 लाख रुपये जुर्माना लगाया जाता है. साथ ही एक मैच के लिए बैन भी किया जाता है. उन्होंने स्लो ओवर रेट की तीसरी गलती ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में की थी. वहीं, उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं जा सकी थी. इसलिए वो सजा पूरी नहीं कर पाए थे. अब इस सीजन में उस सजा को भुगतने के लिए पंड्या को सीएसके के खिलाफ ओपनर मुकाबले में बाहर बैठना पड़ेगा. (IPL 2025 )

Back to top button
error: Content is protected !!