Balodabazar : आरटीई के तहत प्रवेश हेतु आंनलाइन आवेदन शुरू

CG RTE Admission 2025-26 : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2025-26 के तहत आरटीई के अंतर्गत जिले के 219 निजी स्कूलों के कुल 2105 सीटों पर निःशुल्क प्रथम चरण में प्रवेश हेतु आंनलाइन आवेदन 31 मार्च 2025 तक मंगाए गए है।

यह भी पढ़े :- Rashifal 14 March 2025: आज शुक्रवार का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहती है आपकी राशि, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

पात्र व योग्यताधारी बच्चों का ही प्रवेश हो एवं प्रवेश की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने हेतु पोर्टल में आवश्यक सुधार किया गया है। ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट rte.cg.nic.in में जाकर आवेदन कर सकते है। इस संबंध में अन्य विकल्प के रूप में संस्था, नोडल अधिकारी एवं च्वाइंस सेन्टर के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। (CG RTE Admission 2025-26)

यह भी पढ़े :- Holi Celebration : मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों को होली की दी शुभकामनाएं, बोले – प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के रंग सबसे अनमोल

ऑनलाइन आवेदन के साथ बच्चे का पासपोर्ट साईज फोटो सहित संलग्न दस्तावेज को अपलोड करना अनिवार्य है। जैसे- बीपीएल सर्वे सूची, अंत्योदय कार्ड, आर्थिक-सामाजिक जनगणना सर्वे सूची 2011 के साथ ई.डब्ल्यू.एस कार्ड को भी मान्य किया जायेगा। (CG RTE Admission 2025-26)

Back to top button
error: Content is protected !!