होली से पहले ‘खून’ से रंगी छत्तीसगढ़ की सड़कें, अलग-अलग जिलों में 14 लोगों की मौत

Road Accident in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में होली से पहले सड़कें खून से रंग गई है। अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई है। पहला मामला महासमुंद जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र का है, जहां नेशनल हाईवे-353 पर ओंकारबंद के पास कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार राजस्व निरीक्षक ताहर सिंग ठाकुर और उनके परिवार के 5 सदस्यों समेत कार ड्राइवर की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए महासमुंद जिला अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:- महासमुंद में ट्रक ने मारी कार को टक्कर, हादसे में 6 लोगों की हुई मौत

खल्लारी पुलिस ने क्रेन की मदद से मृतकों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। सभी शवों को बागबाहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक राजस्व निरीक्षक ताहर सिंग अपनी बेटी से मिलने रायपुर गए थे, जहां से बागबाहरा लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। कार रायपुर से बागबाहरा की ओर जा रही थी। जबकि ट्रक बागबाहरा से महासमुंद की तरफ आ रहा था। मृतकों की पहचान ताहर सिंग ठाकुर (52 साल), बिंदेश्वरी ठाकुर (48 साल), वैभवी ठाकुर (19 साल), तृप्ति ठाकुर (32 साल), सरोजनी ठाकुर (37 साल) और 30 साल के ड्राइवर सूरज कंसारी के रूप में हुई है। मामला खल्लारी थाना क्षेत्र का है। (Road Accident in Chhattisgarh)

बेमेतरा में 3 लोगों की मौत

दूसरे मामला बेमेतरा का है, जहां बेमेतरा-कवर्धा नेशनल हाईवे पर कारेसरा में टायर फटने से टाटा सफारी कार की अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई, जिसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 8 लोग घायल हो गए। घटना के बाद 108 वाहन से घायलों को बेमेतरा के शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार वाहन सवार कबीरधाम जिले के मरका के रहने वाले हैं, जो रायपुर से अपने गांव मरका होली मनाने जा रहे थे। सफारी वाहन में 11 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के थे। मृतकों की पहचान खुशबु वैष्णव, कमल चक्रधारी और साक्षी वैष्णव के रूप में हुई है।

बलौदाबाजार में एक की मौत 

तीसरा मामला बलौदाबाजार के पलारी थाना क्षेत्र का है, जहां बिनौरी गांव में कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार शराब के नशे में था। हादसे के बाद कार चालक ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया। जान गंवाने वालों में 3 साल का बच्चा भी शामिल है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। घटनास्थल से टूटी हुई शराब की बोतल भी बरामद हुई है। मृतकों में जागेश्वर सेन (35 साल), उनका तीन साल का बेटा और जागेश्वर के दोस्त नवीन फेकर (30 साल) शामिल हैं। तीनों अमेरा के रहने वाले थे। जागेश्वर सेन बच्चे और दोस्त के साथ अपने ससुराल पलारी आए हुए थे।

गरियाबंद में एक की मौत, 4 घायल

चौथा मामला गरियाबंद का है, जहां नेशनल हाईवे 130 पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है। कार में 5 लोग सवार थे। 5वां मामला दंतेवाड़ा के मसेनार गांव का है, जहां दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई। जबकि 3 घायल हो गए।बाइक सवार मेला देखने के लिए जा रहे थे।

मनेंद्रगढ़ जिले में भी हुआ हादसा

6वां मामला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का है, जहां झगराखंड थानांतर्गत मगरदहा नाला के पास यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार 5 यात्रियों को चोटें आई है। दरअसल, मनेंद्रगढ़ से दानीकुंडी जा रही बिना नंबर की शिवम बस लेदरी स्थित मगरदहा नाला के पास पहुंची। इस दौरान बस में 30 से 35 यात्री सवार थे, लेकिन बस घाट नहीं चढ़ पाने की वजह से ज्यादातर यात्री बस से नीचे उतर गए। बस में सवार 5 यात्रियों को लेकर चालक ने घाट पार करने की कोशिश की। इस बीच बस का ब्रेक फेल हो गया और वह बेकाबू होकर पीछे की ओर आने लगी और पलट गई।

Back to top button
error: Content is protected !!