महासमुंद में ट्रक ने मारी कार को टक्कर, हादसे में 6 लोगों की हुई मौत

Road Accident in Mahasamund: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बड़ा हादसा हुआ है, जहां नेशनल हाईवे-353 पर ओंकारबंद के पास कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार राजस्व निरीक्षक ताहर सिंग ठाकुर और उनके परिवार के 5 सदस्यों समेत कार ड्राइवर की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए महासमुंद जिला अस्पताल भेजा गया है। खल्लारी पुलिस ने क्रेन की मदद से मृतकों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

यह भी पढ़ें:- Balodabazar Balodabazar : होली त्यौहार के अवसर पर 14 मार्च को शुष्क दिवस घोषित

सभी शवों को बागबाहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक राजस्व निरीक्षक ताहर सिंग अपनी बेटी से मिलने रायपुर गए थे, जहां से बागबाहरा लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। कार रायपुर से बागबाहरा की ओर जा रही थी। जबकि ट्रक बागबाहरा से महासमुंद की तरफ आ रहा था। मृतकों की पहचान ताहर सिंग ठाकुर (52 साल), बिंदेश्वरी ठाकुर (48 साल), वैभवी ठाकुर (19 साल), तृप्ति ठाकुर (32 साल), सरोजनी ठाकुर (37 साल) और 30 साल के ड्राइवर सूरज कंसारी के रूप में हुई है। मामला खल्लारी थाना क्षेत्र का है। (Road Accident in Mahasamund)

बेमेतरा में 3 लोगों की मौत

इधर, बेमेतरा-कवर्धा नेशनल हाईवे पर कारेसरा में टायर फटने से टाटा सफारी कार की अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई, जिसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 8 लोग घायल हो गए। घटना के बाद 108 वाहन से घायलों को बेमेतरा के शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार वाहन सवार कबीरधाम जिले के मरका के रहने वाले हैं, जो रायपुर से अपने गांव मरका होली मनाने जा रहे थे। सफारी वाहन में 11 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के थे। मृतकों की पहचान खुशबु वैष्णव, कमल चक्रधारी और साक्षी वैष्णव के रूप में हुई है।

बलौदाबाजार में एक की मौत 

वहीं बलौदाबाजार के पलारी थाना क्षेत्र के बिनौरी गांव में कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार शराब के नशे में था। हादसे के बाद कार चालक ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया। जान गंवाने वालों में 3 साल का बच्चा भी शामिल है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। घटनास्थल से टूटी हुई शराब की बोतल भी बरामद हुई है। मृतकों में जागेश्वर सेन (35 साल), उनका तीन साल का बेटा और जागेश्वर के दोस्त नवीन फेकर (30 साल) शामिल हैं। तीनों अमेरा के रहने वाले थे। जागेश्वर सेन बच्चे और दोस्त के साथ अपने ससुराल पलारी आए हुए थे।

Back to top button
error: Content is protected !!