Chhattisgarh : रायपुर में आयोजित हुआ अटास वर्ल्ड और अटास इंडिया का ऐतिहासिक कार्यक्रम

Chhattisgarh : एशोसिएशन ऑफ टॉप अचिवर्स स्काउट (अटास) के वैश्विक त्रैवार्षिक सामान्य सभा और अटास इंडिया के 8वें नेशनल गैदरिंग का भव्य आयोजन रायपुर, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh )में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व अटास इंडिया के नेशनल कन्वीनर एमएके मिकी ने किया।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : बहस करते-करते बौखला गए पति-पत्नी, एक-दूसरे को पेट्रोल डालकर जलाया, दोनों की हालत गंभीर

वैश्विक प्रतिनिधित्व और विशेष अतिथि

अटास वर्ल्ड के अध्यक्ष साइमन हैंग बॉक री (दक्षिण कोरिया) इस आयोजन के मुख्य अतिथि रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अटास इंडिया के अध्यक्ष जस्टिस कल्पेश एस. झवेरी (सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति, ओडिशा उच्च न्यायालय) ने की। बैठक में दक्षिण कोरिया, श्रीलंका और भारत सहित 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

त्रैवार्षिक बैठक और नए नेतृत्व का चयन

14 दिसंबर को अटास वर्ल्ड की त्रैवार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नए नेतृत्व का चयन हुआ, जिसमें परमशिवम पलानी (मलेशिया) को अटास वर्ल्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही, ब्र्रे बान्स (संयुक्त राज्य अमेरिका) उपाध्यक्ष, सोनी किम (दक्षिण कोरिया) कोषाध्यक्ष और एमएके मिकी (भारत) सचिव के रूप में चुने गए।

सांस्कृतिक संध्या

14 दिसंबर की शाम को सत्य नारायण शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (भारत स्काउट्स और गाइड्स) के आतिथ्य में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें केपीएस स्कूल के विद्यार्थियों और छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।

अटास इंडिया का 8वां नेशनल गैदरिंग

15 दिसंबर को अटास इंडिया का 8वां नेशनल गैदरिंग आयोजित किया गया। इस अवसर पर अटास के 20वें वर्ष, इण्डियन स्काउट गाइड फेलोशिप के 65वें वर्ष, और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 75वें वर्ष का केक काटकर उत्सव मनाया गया। अटास वर्ल्ड के मानद अध्यक्ष साइमन हैंग बॉक री को गौर सिंह मुकुट भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मान और पुरस्कार वितरण

अटास इंडिया द्वारा एमए खालिद टॉप अचीवर 2024 पुरस्कार कौशिक चटर्जी (पश्चिम बंगाल) को प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ से हेमंत शर्मा, बिंदू दूबे, आशुतोष साहू, दिलीप पटेल और भीषभदेव साहू को भी विशेष सम्मान दिया गया।

सहभागिता और आयोजन की सफलता

कार्यक्रम में अटास इंडिया और अटास छत्तीसगढ़ के सदस्यों सहित 70 से अधिक राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता स्काउट-गाइड्स ने भाग लिया। साथ ही, जूम मीटिंग के माध्यम से 20 देशों के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की। आयोजन में राष्ट्रीय और स्थानीय नेतृत्व, जैसे सोमनाथ यादव, कैलाश सोनी, सुरेश शुक्ला, गायत्री सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बनाया।

यह आयोजन न केवल अटास के इतिहास को रेखांकित करता है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की स्काउटिंग गतिविधियों को भी मजबूती प्रदान करता है। (Chhattisgarh )

Back to top button
error: Content is protected !!