युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1650 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

Placement in Raipur Kondagaon: संकल्प परियोजना अंतर्गत कोंडागांव जिले के युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा 25 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 09 नियोजकों द्वारा 1130 पदों पर पूर्ति की जाएगी, जिसमें स्टैकर एक्जीक्यूटिव, लोडर एक्जीक्यूटिव, तकनीकी सहायक, सैल्स एसोसिएट, सिक्योरिटी गार्ड, बीपीओ, केयर टेकर, नर्सिंग स्टॉप, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मेनेजर, ड्राइवर, फायर मैन, एक्स सर्विस मैन, टेलीकॉलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लाइफ मित्र, फिल्ड ऑफिसर के पदों पर आठवीं से स्नातक तक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओं को आमंत्रित किया गया है, जिसमें 25000 रुपए तक मासिक मानदेय के पद शामिल है।

यह भी पढ़ें:- बारिश के कारण बढ़ा डेंगू और मलेरिया का खतरा, सोते समय करें मच्छरदानी का उपयोग

राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित रोजगार कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्लेसमेंट कैंप 23 अगस्त को होगा। राजभवन के बाजू में स्थित कार्यालय में होने वाले इस कैंप के माध्यम से साढ़े पांच सौ से ज्यादा दिव्यांगजनों को प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों और औद्योगिक संस्थानों में नौकरी मिल सकेगी। इस विशेष प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से टेक महिंद्र कंपनी, रियल इस्पात एण्ड पावर लिमिटेड, शांता टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड, अलंकार एलाॅय प्राइवेट लिमिटेड, सफायर ट्रेड विंग्स प्राइवेट लिमिटेड, टच स्टोन टैली सविर्सेस प्राइवेट लिमिटेड और बालाजी डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा दिव्यांगजनों की भर्ती की जाएगी। (Placement in Raipur Kondagaon)

साढ़े पांच सौ दिव्यांगजनों को नौकरी पाने का अवसर

दिव्यांगजनों को इन कंपनियों में कम्प्यूटर ऑपरेटर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, नर्सिंग स्टाॅफ, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सुपरवाइजर, कलर्क जैसे पदों पर चयन का अवसर मिलेगा। 18 से 35 साल की उम्र और दसवीं कक्षा से स्नातक उतीर्ण दिव्यांगजन इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं। कार्य क्षेत्र रायपुर एवं भिलाई रहेगा। चयनित अभ्यर्थियों को 12 से 15 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिल सकेगा। (Placement in Raipur Kondagaon)

प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों-कंपनियों में मिलेगी नौकरी 

प्लेसमेंट कैंप की आयोजक उप संचालक रोजगार शशि अतुलकर ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में केवल दिव्यांग अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे। अभ्यर्थियों को स्वयं के व्यय पर शामिल होना होगा। इसके लिए कोई भत्ता देय नहीं होगा। शिविर में आवेदकों को जिला रोजगार पंजीयन कार्ड, जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, शिक्षा और आयु से संबंधित प्रमाण पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र और पासपोर्ट आकार के दो फोटो भी लेकर आना होगा। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए विशेष रोजगार कार्यालय के फोन नंबर 0771-4044081 पर भी संपर्क किया जा सकता है। (Placement in Raipur Kondagaon)

Related Articles

Back to top button