रायपुर। छत्तीसगढ़
रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार रात एक भयानक घटना हुई जिसमें एक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर नेशनल हाईवे पर भोजपुरी टोल नाके के पास तीन ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हुई जिसमें एक ड्राइवर की जिन्दा जलकर मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस बल हाइवे पर तैनात हो गई। यह घटना हिर्री थाना क्षेत्र के भोजपुरी टोल नाके को पार करते ही पंजाबी ढाबा के ठीक सामने की है।
ट्रकों में आग लगने की सुचना मिलते ही आस-पास के लोग समेत ढाबा संचालक मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। इस सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
ऐसे हुआ एक्सीडेंट
मिली जानकारी के अनुसार टोल नाके के पास दो ट्रकें कड़ी थी तभी अचानक एक तेज रफ़्तार ट्रक ने आकर रोड के किनारे खड़े ट्रकों को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी की ठोकर लगते ही ट्रकों से चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते गाड़ियां जलने लगी। जिसमें एक ट्रक चालक की जलकर मौत हो गई।