छत्तीसगढ़ के IAS अफसरों के बदले गए विभाग, सुब्रत साहू बने प्रशासनिक अकादमी के महानिदेशक

IAS officers Department Changes: छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस बीच साय सरकार ने सीनियर IAS अफसरों के विभागों में बदलाव किया है। साथ ही इसे लेकर ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक ACS सुब्रत साहू के विभाग में फिर बदलाव हुआ है। अब उन्हें प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे पहले रेणु पिल्ले के पास प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार था। वहीं IAS जनक प्रसाद पाठक अस्थायी रूप से नए कमिश्नर हेल्थ एजुकेशन होंगे। पाठक के पास पंजीयक, फर्म और संस्थाओं का भी अतिरिक्त प्रभार होगा।

यह भी पढ़ें:- बड़ा हादसा: स्कूली छात्रों से भरी नाव झील में डूबी, अब तक 12 छात्रों और 2 शिक्षकों की मौत

वहीं IAS महेंद्र सिंह सवन्नी को मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया है। इससे पहले इनके पास मंडी बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार था। इससे पहले प्रदेश के खुफिया विभाग के चीफ बदले गए हैं। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अमित कुमार को इंटेलिजेंस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अमित कुमार हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। आनंद छाबड़ा को इंटेलिजेंस से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह 1998 बैच के IPS अमित कुमार नए इंटेलिजेंस चीफ बनाए गए हैं।बता दें कि अमित कुमार 98 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। वे पिछले महीने सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे हैं। वे CBI में ज्वाइंट डायरेक्टर थे। उन्हें कुछ महीने पहले CBI में एंटी करप्शन विंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। (IAS officers Department Changes)

अमित कुमार रायपुर समेत 6 जिलों के एसपी रह चुके हैं। अमित रायपुर से पहली बार SP बनकर बीजापुर गए। उस समय नक्सल हिंसा चरम पर था। बीजापुर के बाद वे राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर के SP रहे हैं। SP के तौर पर रायपुर उनका अंतिम जिला रहा। रायपुर SP रहते हुए ही उनकी CBI में पोस्टिंग हो गई। 2011 में वे CBI गए और करीब 12 साल वहां रहने के बाद दिसंबर 2023 में छत्तीसगढ़ लौटे। दरअसल, देश के चर्चित कोल स्कैम में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में CBI का नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी मिली थी। CBI में वे जॉइंट डायरेक्टर पॉलिसी जैसे पद पर रहे, जो सीधे PMO के टच में रहता है। जॉइंट डायरेक्टर पॉलिसी CBI में काफी प्रभावशाली पद माना जाता है, जो फिलहाल छत्तीसगढ़ का खुफिया विभाग संभालेंगे। (IAS officers Department Changes)

Related Articles

Back to top button