ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो आपको तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी : संभल सीओ अनुज चौधरी

Sambhal CO Anuj Chaudhary : संभल के सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। ईद से पहले शांति समिति की बैठक के दौरान सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम जहां रहते हैं, वहां की शांति व्यवस्था भंग न हो। इसलिए हम पर सभी को भरोसा है। उन्होंने कहा कि ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी।” विवाद होली से कुछ दिन पहले तब शुरू हुआ जब चौधरी ने कहा कि होली साल में एक बार आता है जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है।

यह भी पढ़े :- BJP New President: पहली बार महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएगी बीजेपी? नामों की रेस शुरू

उन्होंने (Sambhal CO Anuj Chaudhary) कहा था कि होली के रंगों से अगर किसी को असहजता महसूस हो तो उसे होली के दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए। सीओ चौधरी ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था बल्कि सभी धर्मों के त्योहारों का सम्मान करने के महत्व पर जोर देना था। उन्होंने कहा, “हमारा हमेशा से उद्देश्य रहा है कि हम जहां भी रहें, वहां शांति भंग न हो।” हालांकि, चौधरी के बयान पर खूब सियासत हुई लेकिन सीएम योगी ने उनका साथ दिया।

उन्होंने आपसी सम्मान और एक-दूसरे के जश्न में भागीदारी की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “अगर ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो गुजिया भी खानी पड़ेगी। दोनों पक्षों को गुजिया खानी चाहिए। लेकिन यहां गड़बड़ हो जाती है। जब एक पक्ष नहीं खा रहा और दूसरा पक्ष खा रहा है तो यहां भाईचारा खत्म हो जाता है।” सीओ चौधरी ने संभल में हाल ही में हुई हिंसा के बाद पक्षपातपूर्ण पुलिस कार्रवाई के आरोपों पर भी बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सबूतों के आधार पर गिरफ्तारियां की जा रही हैं और गहन जांच जारी है। उन्होंने इस मुद्दे का राजनीतिकरण न करने का आग्रह किया और निष्पक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा, “हम राजनीति नहीं कर रहे हैं और न ही हमारा राजनीति करने का कोई इरादा है।”

भाईचारा के लिए सभी दिखाएं बड़ा दिल

यदि किसी को गलत लगता है तो वह कोर्ट जा सकता है और इसके लिए उन्हें सजा भी करा सकता है. सीओ अनुज चौधरी (Sambhal CO Anuj Chaudhary) ने कहा कि देश में और समाज में आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए सभी को बड़ा दिल दिखाना होगा. एसडीएम सदर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एएसपी श्रीचंद भी मौजूद रहे. बैठक में एसडीएम ने साफ तौर पर कहा कि ईद और अलविदा जुमा की नमाज किसी हाल में सड़क पर नहीं होगी. इसके अलावा मकान की छतों पर भी नमाज की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने इसकी वजह भी बताई.

मकान की छतों पर भी नहीं होगी नमाज

कहा कि बहुत संभव है कि छत पर नमाज के वक्त भीड़ जमा हो जाए और छत ही धंस जाए. इसलिए किसी भी छत पर नमाज की अनुमति नहीं दी जाएगी. मुस्लिम समाज के लोगों ने एसडीएम सदर से छत पर नमाज की अनुमति मांगी थी. इसके जवाब में एसडीएम ने कहा कि जामा मस्जिद के चबूतरे के बाहर भी नमाज नहीं होगी. उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि वह सबको समझाएं कि नमाज मस्जिद के अंदर ही अदा करें.

समस्या होगी तो दोनों को झेलना होगा

पीस कमेटी की बैठक में संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि जश्न के माहौल में बवाल या किसी अन्य तरह की दिक्कत पैदा होगी तो इसका खामियाजा दोनों पक्ष को भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि हम लोग निष्पक्षता से जो काम करते हैं, इसलिए इसे कोई अदरवाइज न ले और ना ही इसपर कोई राजनीति करे. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि संभल को छोड़ कर किसी भी जिले में बीते तीन महीने के अंदर कोई बवाल नहीं हुआ है. यहां जो दंगे हुए, उसमे कितने लोग थे, यह यहां मौजूद सभी लोगों को पता है. बावजूद इसके, वहीं लोग जेल भेजे जा रहे हैं, जिनके खिलाफ सबूत हैं. ऐसा नहीं है कि किसी को बिना सबूत के जेल भेजा गया हो.

Back to top button
error: Content is protected !!