BJP New President: पहली बार महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएगी बीजेपी? नामों की रेस शुरू

BJP New President: जेपी नड्डा फिलहाल एक्सटेंशन पर चल रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल 2023 में ही खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाया गया था. नड्डा इस समय केंद्रीय मंत्री और पार्टी अध्यक्ष पद दोनों को संभाल रहे हैं. लेकिन यह पार्टी के ‘एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांतों के खिलाफ है. इसलिए बहुत जल्द नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ की हरी पहल: पराली से बनेगा हरित ईंधन, बढ़ेगा ग्रीन एनर्जी निवेश

महिला अध्यक्ष के लिए सीतारमण का नाम सबसे आगे

बीजेपी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP New President) की रेस में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम सबसे आगे चल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि सीतारमण साउथ से आती हैं. तमिलनाडु में इस समय परिसीमन का मामला गरमाया हुआ है. विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं. उनका तर्क है कि अगर परिसीमन होता है, तो दक्षिण भारत में सीटें घट जाएंगी और उत्तर भारत में सीटें बढ़ जाएंगी. जिससे बीजेपी को फायदा हो जाएगा. दक्षिण भारत में बीजेपी की सरकार नहीं है. कर्नाटक की सत्ता से भी बाहर हो चुकी है. बीजेपी की कोशिश है कि परिसीमन विवाद खत्म हो जाए और आगामी चुनावों में बीजेपी को फायदा मिले. अगर इन बातों पर गौर किया जाए, तो निर्मला सीतारमण का नाम बीजेपी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे दिखता है.

पुरुष दावेदारों में राजस्थान के इन नेताओं का नाम

बीजेपी अध्यक्ष पद (BJP New President) के लिए राजस्थान से कई पुरुष दावेदार भी हैं। इनमें सुनील बंसल, ओमप्रकाश माथुर और भूपेंद्र यादव को लेकर भी चर्चा तेज है। बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए भूपेंद्र यादव का नाम भी सबसे प्रबल और मजबूत दावेदारों के गिना जा रहा है। भूपेंद्र यादव वर्तमान में मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री हैं। 2010 से भूपेंद्र यादव पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर हैं। 2010 में उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया था। भूपें यादव धानमंत्री नरें मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी करीबी माने जाते हैं। भूपें यादव की कई राज्यों के चुनाव में अच्छी परफॉर्मेंस रही है। राजस्थान के अलवर से सांसद हैं। इसी तरह बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और सिक्किम के राज्यपाल और बीजेपी के दिग्गज नेता ओमप्रकाश माथुर भी चर्चा में हैं।

बीजेपी को कब तक मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष?

बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर सस्पेंश कायम है. इसके साथ ही यह भी सवाल उठ रहे हैं कि बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कब मिलेगा. फिलहाल संसद का बजट सत्र चल रहा है, जो की 4 अप्रैल तक चलना है. इसलिए इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा पार्टी की ओर से की जाएगी, इसकी संभावना कम है. 18 से 20 अप्रैल के बीच बीजेपी की नेशनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक बेंगलुरु में होनी है. ऐसी संभावना है कि इसी बीच बीजेपी नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर सकती है.

Back to top button
error: Content is protected !!