India-CG Covid: देश में फिर कोरोना के नए मामले 21 हजार के पार, छत्तीसगढ़ में भी रिकॉर्ड केस

India-CG Covid: देश में फिर से बढ़ते कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश में एक बार फिर से कोरोना से 21 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में कोरोना के 21,880 नए मामले सामने आए। वहीं 60 लोगों की मौत भी हुई, जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 49 हजार 482 तक पहुंच गई है। इसके अलावा कोरोना से  21 हजार 219 मरीज ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण से 60 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,930 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,49,482 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है। (India-CG Covid)

यह भी पढ़ें:- Sone Ke Dam: सस्ता सोना खरीदने का अच्छा मौका, 5 महीनों में पहली बार 50 हजार कम में मिल रहे जेवर

24 घंटे में नए मरीजों की संख्या में 601 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.46 प्रतिशत है। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून, 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 700 नए पॉजिटिव मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना से 7 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 700 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें अकेले रायपुर और दुर्ग जिले में से 203 मरीज हैं। प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 4.71% हो गई है। यह पिछले पांच-छह महीनों के दौरान एक दिन में मिली मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिन 7 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है, उनको दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनको कोरोना भी था, जो घातक हुआ। (India-CG Covid)

राजधानी रायपुर में 4 मरीजों की मौत

जान गंवाने वालों में 4 रायपुर जिले के रहने वाले थे। वहीं दो मरीज दुर्ग और एक बेमेतरा के निवासी थी। इन मौतों को मिलाकर कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की आधिकारिक संख्या बढ़कर 14 हजार 54 हो गई है। वहीं संक्रमण की चपेट में आए लाेगाें की संख्या 11 लाख 61 हजार 254 हो चुकी है। इसमें से 3596 मरीजों का इलाज अब भी जारी है। छत्तीसगढ़ में इस समय कोरोना के सबसे अधिक 588 मरीज दुर्ग-भिलाई में ही हैं। उसके बाद रायपुर जिले का नंबर आता है। यहां 579 मरीजों का इलाज चल रहा है। राजनांदगांव जिले में 388, कोरबा में 252, बलौदा बाजार और बेमेतरा में 175-175 और बिलासपुर में 165 एक्टिव केस हैं। इस समय प्रदेश का कोई ऐसा जिला नहीं है जहां कोरोना के मरीज न हों। इसलिए सावधानी जरूरी है। (India-CG Covid)

Related Articles

Back to top button