India vs England 2nd Test : इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी 396 रनों पर सिमट गई है। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में यशस्वी जायसवाल का अहम रोल रहा। इस युवा सलामी बल्लेबाज ने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ते हुए 209 रनों की शानदार पारी खेली।
यह भी पढ़ें:- नियम का उल्लंघन करने पर 4 खदान सील, खनिज और राजस्व विभाग की कार्रवाई
यशस्वी के अलावा कोई भी भारतीय 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया, वहीं उन्होंने भारतीय पारी के 50 प्रतिशत से अधिक रन बनाए। भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 6 विकेट के नुकसान पर 336 रनों से की थी। दूसरे दिन भारत ने 60 रन के अंदर 4 विकेट गंवाए। अश्विन (20) और यशस्वी का शिकार जेम्स एंडरसन ने किया, वहीं रेहान अहमद ने जसप्रीत बुमराह को तो शोएब बशीर ने मुकेश कुमार को पवेलियन की राह दिखाई। इन तीनों ही गेंदबाजों को 3-3 विकेट मिले। (India vs England 2nd Test )
टेस्ट में भारत के लिए 200 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
21 वर्ष 35 दिन विनोद कांबली 224 बनाम इंग्लैंड मुंबई 1993
21 वर्ष 55 दिन विनोद कांबली 227 बनाम जिम्बाब्वे दिल्ली 1993
21 वर्ष 283 दिन सुनील गावस्कर 220 बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 1971
22 वर्ष 37 दिन यशस्वी जयसवाल 209 बनाम इंग्लैंड विशाखापट्टनम 2024
टेस्ट में भारत के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाजों के दोहरे शतक
239 सौरव गांगुली बनाम पाक बेंगलुरु 2007
227 विनोद कांबली बनाम ज़िम दिल्ली 1993
224 विनोद कांबली बनाम इंग्लैंड मुंबई 1993
206 गौतम गंभीर बनाम ऑस्ट्रेलिया दिल्ली 2006
209 यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड विजाग 2024 (India vs England 2nd Test)