Chhattisgarh Budget Session : रायपुर। छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। जो पूरे माह चलेगा। पहले दिन राज्यपाल हरिचंदन का अभिभाषण होगा । साय सरकार का पहला बजट 9 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे।
वित्त विभाग ने कल रात तिथि तय कर विधानसभा सचिवालय को सूचित किया। इससे पहले यह सूचना न दिए जाने विधानसभा सचिवालय , सत्र की पूरी कार्यवाही तय नहीं पा रहा था। स्पीकर डॉ रमन सिंह आज दोपहर , परंपरागत पत्रकार वार्ता में सत्र की पूरी जानकारी देंगे।
यह भी पढ़ें:- नियम का उल्लंघन करने पर 4 खदान सील, खनिज और राजस्व विभाग की कार्रवाई
दिसंबर साल 2023 में सत्ता में वापसी के बाद भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा 2024 के पेश होने वाले बजट से प्रदेश की जनता को बड़ी उम्मीद है। माना जा रहा है कि भाजपा सरकार के इस बजट में युवाओं के लिए रोजगार के साधन, एवं मोदी की गारंटी के वादे पर फोकस करके विधानसभा में पेश किया जाएगा। (Chhattisgarh Budget Session)
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए नई आबकारी नीति को मंजूरी मिलेगी। साथ ही मुख्य बजट का प्राकलन पेश किया जाएगा। विधानसभा सत्र में गोधन न्याय योजना पर कई सवाल पूछे जाएंगे। सत्ताधारी पार्टी ने पूर्ववर्ती सरकार के खिलाफ नगरीय प्रशासन से लेकर कृषि, ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, जल संसाधन, खनिज विभाग, उद्योग, शिक्षा सहित अन्य विभागों में ढेरों सवाल लगाए हैं। (Chhattisgarh Budget Session)