CBI डायरेक्टर प्रवीण सूद रायपुर पहुंचे, लंबित मामलों की कर सकते है समीक्षा

रायपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक आइपीएस प्रवीण सूद गुरुवार को रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और रायपुर आइजी रतनलाल डांगी ने उनकी अगुवानी की। एक लंबे अर्से बाद सीबीआइ के किसी निदेशक का पहला दौरा होगा।

यह भी पढ़े :- खैरागढ़वासियों के विरोध के बाद सरकार का यू-टर्न, अभी रायपुर में नहीं चलेंगे संगीत विश्वविद्यालय का डिप्लोमा कोर्स

बताया जा रहा है कि इस दौरान सीबीआई (CBI) डायरेक्टर हाईकोर्ट में दायर कुछ याचिकाओं में की गई सीबीआई जांच की मांग के संदर्भ में एजेंसी की ओर से रिप्लाई पर भी चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें:- सहकारी निरीक्षक और सहकारिता विस्तार अधिकारियों के नियुक्ति का आदेश जारी, पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि हाल में ईडी ने शराब घोटाले और ननकीराम कंवर ने पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। हालांकि राज्य में सीबीआई के प्रवेश पर सरकार ने 2019 से रोक लगा रखा है लेकिन सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button