खड़े टैंकर से टकराकर पलटी स्लीपर बस, हादसे में पति-पत्नी समेत 8 लोगों की मौत, 38 यात्री घायल

Kannauj Road Accident: उत्तरप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला कन्नौज का है, जहां स्लीपर बस आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े टैंकर से टकराकर पलट गई। हादसे में पति-पत्नी समेत 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि करीब 38 यात्री घायल हुए हैं। हादसे के बाद कई यात्री बस के नीचे दब गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। इसी बीच सकरावा और सौरिख थाने के बीच हादसे का शिकार हो गई। राहगीरों का कहना है कि हादसे के बाद तेज धमाके की आवाज आई और एक साइड से बस पूरी खत्म हो गई।

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh News : पंडो जनजाति के उत्थान हेतु मुख्यमंत्री का विशेष प्रयास, मूलभूत सुविधाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए किया जा रहा विशेष शिविरों का आयोजन

तेज झटके की वजह से लोग सड़क पर गिर गए। इसके बाद बस पलटी गई, जिसके नीचे कई यात्री दब गए। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जिन्होंने तुरंत घायल लोगों को बाहर निकाला। टक्कर भीषण थी कि टैंकर भी कई मीटर घिसटने के बाद पलट गया। हादसे के वक्त जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला एक्सप्रेस-वे से गुजर रहा था, जो हादसा देखकर मौके पर रुक गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जल्द घायलों को अस्पताल पहुंचाने को कहा। साथ ही घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। (Kannauj Road Accident)

CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

SP अमित कुमार आनंद ने बताया कि रास्ते में एक वाटर टैंकर खड़ा था, जो प्लांट में पानी डाल रहा था। बस ने आकर टैंकर को टक्कर मार दिया। हादसे में घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। CM योगी ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि तत्काल देने के निर्देश दिए हैं। (Kannauj Road Accident)

Back to top button
error: Content is protected !!