बैठक में अनुपस्थित 3 सब इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी

Karan Batao Notice: कलेक्टर रजत बंसल ने सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं पंचायत विभाग के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 3 सब इंजीनियर अनुपस्थित मिले। जिस पर कलेक्टर रजत बंसल ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करतें हुए 3 दिनों के भीतर जवाब तलब किया गया है।

यह भी पढ़ें:- यूनिसेफ इंडिया ने की छत्तीसगढ़ में किए जा रहे कार्यों की तारीफ 

तीनों सब इंजीनियर अरूण कुरूवंशी, दुष्यंत आडिल एवं रामप्रसाद जोशी कसडोल जनपद पंचायत कसडोल में पदस्थ है। साथ ही कलेक्टर ने विभाग के कामकाज से अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कामकाज में सुधार एवं तेजी लाने के निर्देश दिए है।बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यो गौठान में बन रहे अधोसंरचना पंचायत विभाग के गौठानों में किये जा रहे निर्माण कार्यो सहित गोबर खरीदी एवं अन्य कार्यो की विस्तृत समीक्षा की है। (Karan Batao Notice)

उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, अतिरिक्त सीईओ हरिशंकर चौहान सहित ईई अशोक देवांगन, जिला सांख्यिकीय अधिकारी सुमीत मेरावी, सभी जनपद पंचायत सीईओ, एसडीओ, सब इंजीनियर, तकनीकी सहायक उपस्थित थे। (Karan Batao Notice)

Related Articles

Back to top button