तेली इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा मनाया गया कर्मा जयंती समारोह, मुख्य अतिथि के रूप में विकास उपाध्याय रहे मौजूद

Karma Jayanti : एनआईटी गोल्डन टॉवर में आज तेली इंजीनियर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा भक्त माता कर्मा की 1006वीं जयंती भक्तिपूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर विधायक रायपुर (पश्चिम) एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि आप इंजीनियर्स ही हैं, जिन्होंने बांध और नहर बनाया। जिससे रायपुर, भिलाई, दुर्ग आदि शहरों के लोग पानी पी रहे हैं। खेतों मेँ सिंचाई हो रही हैं तथा भिलाई इस्पात संयंत्र को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है। आपने कोरोना काल में समाज की बड़ी सेवा और सहायता की है। अनुभवी अभियंताओं के मध्य आने से उन्हें स्वयं को ऊर्जा मिलने का अनुभव होता है।

यह भी पढ़ें : शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर की खुदकुशी, वॉट्सऐप में लिखा- हम दोनों साथ जी नहीं सके, मगर हमें साथ जला देना

Karma Jayanti

विकास उपाध्याय अपनी आत्मीयता को व्यक्त करते हुए भावुक हो गए। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनाथ साहू ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का परिचय दिया तथा एसोसिएशन के कार्यकलाप एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इंजीनियर विद्या साहू ने संत माता कर्मा के जीवन पर अपने विचार रखे। नारायण साहू ने कर्मा माता के कार्यों से मिलने वाली शिक्षा का उल्लेख किया तथा तेली जाति की उत्पत्ति के संबंध में प्रचलित लोक कथाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाज के प्रथम इंजीनियर हरीलाल साहू ने कहा कि आज हमारे समाज के युवक युवती इंजीनियरिंग कर रहे हैं। बड़ी खुशी की बात है। इंजीनियरिंग आजकल हर क्षेत्र में हो रही हैं। मैं संगठन के हर कार्य का अभिनंदन करता हूं। साथ ही आप सबको इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देता हूं। इंजीनियर रामनारायण साहू ने संस्था के प्रति इंजीनियरों के योगदान के संबंध में अपने विचार रखे। परमानंद साहू ने प्रोजेक्टर के माध्यम से संस्था के वेब साइट को विस्तार से समझाया। मंच का संचालन इंजी राम साहू एवं इंजी राधेश्याम साहू ने किया। (Karma Jayanti)

यह भी पढ़ें : नेटफ्लिक्स ने की बड़ी घोषणा, जल्द आ रहा है ‘कोटा फैक्ट्री’ का तीसरा सीजन, इस बार नजर आएंगे कुछ नए चेहरे

धन्यवाद प्रस्ताव हीरालाल साहू ने किया। इंजी टीकाराम साहू ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। इस कार्यक्रम में इंजीनियर सतीश गजपाल, मशीष साहू, प्रेम नारायण साहू, काशी राम साहू, हरेंद्र साहू, प्रो० गजेंद्र कुमार साहू, डॉ ललित साहू, डॉ मृदु साहू, चंद्रशेखर साहू, नरोत्तम लाल साहू, जे आर साहू, मन्नू राम साहू, नन्हर राम साहू, विद्या साहू, पॉपकॉर्न फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म “ले चलहूं अपन दुवारी” के निर्माता डॉ डीएन साहू, छत्तीसगढ़ संदेश के संपादक पं० घनश्याम प्रसाद साहू, व्याख्याता रोहिणी साहू, इंजीनियर संतराम साहू, समाजसेवी सरिता साहू, इंजी हरेंद्र कुमार साहू सहित अन्यान्य इंजीनियर्स सपरिवार उपस्थित रहे। (Karma Jayanti)

Related Articles

Back to top button