शाह के निंदनीय बयान को छिपाने के लिए BJP ने एक सुनियोजित साजिश रची: खड़गे

Kharge on Parliament Controversy: संसद परिसर में धक्का-मुक्की को लेकर राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के खिलाफ अमित शाह के निंदनीय बयान को छिपाने के लिए एक सुनियोजित साजिश रची। भाजपा सांसदों ने मकर द्वार पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के दौरान हमारी महिला सांसदों पर हमला किया। दूसरी बात, एक सुनियोजित साजिश के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुंबई और कोलकाता में हमारे कार्यालयों में तोड़फोड़ की, जिसे बाद में हमारे कार्यकर्ताओं ने विफल कर दिया।

यह भी पढ़ें:- संसद विवाद मामले में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बयान, कहा- BJP ने की ध्यान भटकाने की कोशिश

उन्होंने कहा कि पहले संविधान बदलने के अपने एजेंडे और फिर बाबा साहब विरोधी मानसिकता के उजागर होने के बाद, अपनी हताशा में मोदी-शाह की जोड़ी ने राजनीतिक हिंसा और धमकी का सहारा लिया है। यह तथ्य कि भाजपा सांसदों को भारत के शांतिपूर्ण विरोध को बाधित करने के लिए संसद में लाठी लेकर तख्तियां लेकर भेजा गया, कुछ और नहीं बल्कि ध्यान भटकाने के लिए एक सुनियोजित साजिश थी। सामाजिक न्याय और समतावादी समाज में विश्वास रखने वाला हर भारतीय एकजुट होकर भाजपा की दमनकारी तानाशाही और मनुवादी मानसिकता के खिलाफ लड़ेगा। (Kharge on Parliament Controversy)

कांग्रेस सांसदों ने दर्ज कराई शिकायत

कांग्रेस ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब का अपमान किया है। बाबा साहेब के अपमान के खिलाफ संसद परिसर में INDIA गठबंधन के सांसद प्रदर्शन कर रहे थे। जब INDIA गठबंधन के सांसद मकर द्वार पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद BJP के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को चोट भी आई है। BJP की इस गुंडागर्दी के खिलाफ कांग्रेस के सांसदों ने संसद मार्ग स्थित पुलिस थाने में बदसलूकी करने वाले BJP सांसदों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। (Kharge on Parliament Controversy)

Back to top button
error: Content is protected !!