MP Rahul Gandhi Statement: राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले अडानी पर अमेरिका में केस होने का मामला आया, जिस पर पूरे समय BJP ने सदन में चर्चा नहीं होनी दी। फिर अमित शाह का अंबेडकर जी पर बयान आया। हम शुरू से कहते आए हैं कि BJP-RSS की सोच संविधान विरोधी और अंबेडकर के खिलाफ है। BJP और RSS के लोग बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को मिटाना चाहते हैं। अंबेडकर के प्रति उनकी जो सोच है, उसे उन्होंने सबके सामने दिखा दिया है।
राहुल ने कहा कि हमने अमित शाह से इस्तीफा मांगा, लेकिन वो नहीं हुआ और फिर से इन्होंने मुद्दे को भटकाने का काम किया है। हम अंबेडकर जी की प्रतिमा से संसद की ओर शांति से जा रहे थे। संसद की सीढ़ियों पर BJP के सांसद खड़े थे, जो हमें अंदर जाने नहीं देते हैं। इन्होंने अंबेडकर जी का अपमान किया है, उस पर अमित शाह माफी मांगें और इस्तीफा दें। BJP जिस मुख्य मुद्दे को मिटाना चाहती है-वो अडानी का केस है, जिस पर ये चर्चा नहीं चाहते हैं। अडानी को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान बेच रहे हैं। खड़गे ने कहा कि BJP संविधान पर वार नहीं कर सकती तो संविधान निर्माता पर ही हमला करने लगे है। (MP Rahul Gandhi Statement)
खड़गे ने दी विवाद को लेकर सफाई
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और हमारे सहयोगी दल रोज अमित शाह के बाबा साहेब के खिलाफ अपमानजनक बयान के विरोध में PM से उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। सरकार और खासकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में जो बयान दे रहे हैं, वह बहुत दुखद है और अमित शाहने तथ्यों को देखे बिना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। हम उन्हें सदन में आकर देश से माफी मांगने को कह रहे हैं। पर हमें मालूम था कि मोदी जी, अमित शाह को बाबा साहेब डॉ आंबेडकर जी का अपमान करने के लिए बर्खास्त नहीं करेंगे। भाजपा ने अमित शाह के बयान से ध्यान भटनाके के लिए सदन के बाहर ऐसा माहौल बनाया, ताकि वो जनता का ध्यान भटका सके। संसद में जहां हम रोज अपना प्रदर्शन कर रहे थे, वहां BJP ने अचानक प्रोटेस्ट प्लान कर लिया। ठीक है, हमें आपत्ति नहीं। हम दूसरी जगह चले गए, लेकिन जब हमारे लोग हाउस में जाने के रास्ते में आए तो BJP वाले सामने आकर नारेबाजी करने लगे। (MP Rahul Gandhi Statement)
खड़गे ने सरकार पर लगाया आरोप
खड़गे ने कहा कि संसद सुरक्षा के लोग वहां मौजूद थे। सभी ने देखा BJP के लोग आक्रमक हो गए थे। हमारे साथ भी धक्का-मुक्की हुई। मैं जमीन पर बैठ गया। हम संसद के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन BJP के लोग हमें रोकने के लिए द्वार पर आकर बैठ गए। INDIA गठबंधन की महिला सांसदों को भी अंदर जाने से रोका गया। वे उल्टा हमारे ऊपर ही इल्जाम लगा रहे हैं कि हमने उन्हें धक्का दिया है। हमारे दल में ज्यादातर महिलाएं थी। हम सभी जब चलते हुए संसद के मकर द्वार की तरफ आ रहे थे, तब भी ये लोग हमारा मजाक उड़ा रहे थे। BJP ने देश में जिस तरह का माहौल बना रखा है, उसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसकी वजह से पूरे देश में आंदोलन किया जा रहा है। (MP Rahul Gandhi Statement)