Trending

45 दिन से प्रदर्शन कर रहे विद्युत संविदा कर्मियों पर लाठीचार्ज

छत्तीसगढ़ में विद्युत संविदा कर्मी, छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले 45 दिन से ज्यादा दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। इस बीच विद्युत संविदा कर्मियों के द्वारा बिना अनुमति के रैली निकालने और सीएम हाउस घेराव किए जाने की कोशिश की गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा स्मार्ट सिटी कार्यालय के पास उन्हें बलपूर्वक रोका गया। वहीं, आंदोलनकारी सड़क पर बैठ गए। पुलिस के द्वारा काफी समझाने का प्रयास किए जाने के बाद भी आंदोलनकारी नहीं माने और रात भर रोड पर बैठे रहे।

बूढ़ापारा धरना स्थल पर संविदा विद्युत कर्मचारी राज्य सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी कई बार उग्र आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन शनिवार की सुबह माहौल बिगड़ गया। बातचीत से शुरू हुआ मामला झूमाझटकी तक पहुंच गया। पुलिस के लाठीचार्ज से कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।

विद्युत संविदा कर्मियों ने कहा कि हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत प्रदर्शन कर रहे थे, हम अपने राज्य के मुखिया से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाह रहे थे, ऐसे में जिस तरह से पुलिस की बर्बरता सामने आई है, वह निराशाजनक है।

इसे भी पढ़ेंhead constable से सहायक उप-निरीक्षक पद पर पदोन्नति पर लागू होगा हाईकोर्ट का आदेश

Related Articles

Back to top button