अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, 300 लीटर महुआ शराब और 3600 किलो लाहन जब्त

Liquor Action in Sarangarh: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य में शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। राज्य के सीमावर्ती इलाकों में शराब की अन्य राज्यों से आवक पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस की टीम लगातार निगरानी कर रही है। आबकारी आयुक्त सह सचिव आर. संगीता के निर्देशानुसार, कलेक्टर धर्मेश साहू और सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में आबकारी और पुलिस की टीम अवैध शराब धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें:- शासकीय काम में लापरवाही, टिकैतपेंड्री ग्राम पंचायत का रोजगार सहायक बर्खास्त

आबकारी वृत्त बिलाईगढ़ की टीम ने सूचना के आधार पर चारपाली खपरखोल के जंगलों में चार ठिकानों पर छापेमारी कर 300 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई, जिसे 50-50 लीटर की छह पॉलिथीन में भरा गया था। इसके अलावा शराब निर्माण में उपयोग होने वाला 3600 किलोग्राम महुआ लाहन भी बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही विधिवत नष्ट कर दिया गया। छापेमारी करने वाली टीम में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक, मुख्य आरक्षक फागुलाल टंडन, धनेश्वराव मगर और सुरक्षा गार्ड लोचन साहू शामिल थे। टीम को तीन सक्रिय शराब भट्टियां और मदिरा निर्माण के अन्य उपकरण भी मिले। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। (Liquor Action in Sarangarh)

ओडिशा की जहाज छाप 230 लीटर शराब जब्त

इससे पहले आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरिया की टीम ने 230 लीटर जहाज छाप महुआ शराब जब्त की थी। यह शराब ओडिशा बॉर्डर नाला के पास स्थित अमुर्रा-रुचिदा कच्ची सड़क मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा छिपाकर रखी गई थी। आबकारी विभाग के अनुसार यह शराब ओडिशा में निर्मित जहाज छाप महुआ शराब थी, जिसे दो प्लास्टिक बोरियों में 600 और 550 नग पाउच (हर पैकेट में 200-200 मिलीलीटर) के रूप में रखा गया था। टीम ने इसे लावारिस हालत में बरामद कर लिया और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के चलते आचार संहिता प्रभावशील है। राज्य शासन के निर्देशानुसार निर्वाचन को देखते हुए अवैध शराब के व्यापार और सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। (Liquor Action in Sarangarh)

Back to top button
error: Content is protected !!