
Tikaitpendri Gram Panchayat: मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड की टिकैतपेंड्री के रोजगार सहायक शिवकुमार चक्रधारी को शासकीय कार्य में लापरवाही और वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोपों के चलते बर्खास्त कर दिया गया है। कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिला पंचायत CEO प्रभाकर पांडेय ने यह कार्रवाई की है। मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप में उसके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है। जिला पंचायत CEO ने बताया कि ग्राम पंचायत टिकैतपेंड्री के रोजगार सहायक के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि की मांग करने और अपने परिवारजनों के नाम पर फर्जी हाजिरी दर्ज कर सरकारी राशि का गबन करने की शिकायत मिली थी।
यह भी पढ़ें:- Mahakumbh Stampede : प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में मरने वाले श्रद्धालुओं की तस्वीरें जारी
उन्होंने कहा कि शिकायत की विस्तृत जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। जांच में सामने आया कि रोजगार सहायक ने मनरेगा और PM आवास योजना के हितग्राहियों के आवास मजदूरी कार्य में 3 लाख43 हजार 187 रुपए की फर्जी हाजिरी भरकर राशि गबन की है। यह कृत्य मनरेगा अधिनियम की धारा 27(2) के तहत वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है, जिसके तहत आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराने का प्रावधान है। इसी आधार पर रोजगार सहायक शिवकुमार चक्रधारी के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। (Tikaitpendri Gram Panchayat)
दो रोजगार सहायक बर्खास्त
इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि गबन करने के मामले में कोरबा जिले में 6 लोगों के खिलाफ FIR की कार्रवाई की गई थी, जिसमें तीन ठेकेदार, दो पूर्व रोजगार सहायक और एक पूर्व आवास मित्र शामिल है। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई के चलते पूर्व रोजगार सहायक प्रकाश चौहान और किरण महंत को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। ठेकदार मेघनाथ विश्वकर्मा, राजाराम चौहान ग्राम सिमकेंदा, लखनलाल बैगा ग्राम श्यांग, रोजगार सहायक ग्राम श्यांग प्रकाश चौहान और ग्राम सोल्वा के किरण महंत, पूर्व आवास मित्र चंद्रशेखर मंझवार, ग्राम करूमौहा के खिलाफ पुलिस थाना श्यांग कोरबा में FIR दर्ज कराई गई है। (Tikaitpendri Gram Panchayat)