
DEO Action in Balrampur: बलरामपुर जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने शंकरगढ़ विकासखंड के अलग-अलग स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला बगीचापारा, प्राथमिक शाला आसनपानी और प्राथमिक शाला तावरपानी में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) पंजी और और कार्यालयीन पंजियां सही तरीके से संधारित नहीं की गई थी, जिस पर प्रधान पाठक बैजनाथ यादव, काली यादव और चंद्रप्रकाश यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठकों का एक वेतन वृद्धि असंचयी रूप से रोक दी है।
यह भी पढ़ें:- अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, 300 लीटर महुआ शराब और 3600 किलो लाहन जब्त
निरीक्षण के दौरान अलग-अलग आश्रमों और स्कूलों में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों पर भी आवश्यक कार्रवाई की गई, जिसमें अजहरुद्दीन अंसारी (शिक्षक, माध्यमिक शाला जामपानी), बिजेंद्र राम (सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला आसनपानी) का दो दिन, शंकर प्रसाद (सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला बगीचापारा) का 13 दिन, बिरसज मिंज (सहायक शिक्षक, सलंगन शाला प्राथमिक शाला धसका), जयप्रकाश (भृत्य) और धुपन राम (भृत्य, बालक आश्रम जामपानी) का एक-एक दिन का वेतन रोका गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण कर अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। (DEO Action in Balrampur)
स्कूल से गायब मिले 5 शिक्षक
इधर, गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत ने मैनपुर विकासखंड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर का निरीक्षण किया, जहां 5 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिसमें संस्था के प्रभारी प्राचार्य आलोक राव वाघे, देवानंद नेताम सहा. ग्रेड- 02, पुष्पा यादव सहा. ग्रेड- 03, तुफान सिंह मंडावी सहा. ग्रेड- 03 और पुरूषोत्तम नेताम भृत्य शामिल है। ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है। इसी तरह निरीक्षण के दौरान शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर में समय से पहले दोपहर 3.30 बजे संस्था में ताला बंद पाया गया। संस्था में प्राचार्य समेत अन्य सभी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में पदस्थ सभी कर्मचारियों को दो दिन के भीतर जिला कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। (DEO Action in Balrampur)