
Lok Sabha Adjourned: वक्फ संशोधन विधेयक पर JPC कमेटी के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने रिपोर्ट लोकसभा में पेश की, जिसके विरोध में इंडिया गठबंधन ने वॉकआउट कर दिया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 10 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई। इधर, राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैंने विपक्ष की ओर से उठाई गई चिंताओं की जांच की है। रिपोर्ट से कोई भी बात हटाई नहीं गई है। किस आधार पर ऐसा मुद्दा उठाया जा सकता है? विपक्ष के सदस्य अनावश्यक मुद्दा बना रहे हैं, जिसमें तथ्य नहीं है। आरोप झूठे हैं। जेपीसी ने नियमों के अनुसार पूरी कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें:- वक्फ संशोधन विधेयक पर JPC रिपोर्ट के विरोध में एकजुट हुआ विपक्ष, जानिए किसने क्या कहा…?
उन्होंने कहा कि जेपीसी के सभी विपक्षी सदस्यों ने पिछले 6 महीनों में सभी कार्यवाही में भाग लिया। रिपोर्ट के परिशिष्ट में सभी असहमति नोट संलग्न हैं। विपक्ष सदन को गुमराह नहीं कर सकता है। असहमति नोट में अगर कमेटी के ऊपर कोई सवाल उठाए जाते हैं तो चेयरमैन के पास उसे हटाने का अधिकार है… सभी पार्टियों को मिलाकर JPC का गठन किया गया था… ये केवल NDA की रिपोर्ट नहीं है… इस रिपोर्ट का महत्व होता है और अगर आप इसके खिलाफ बोलते हैं तो आप अपने ही मत के खिलाफ बोल रहे हैं… यह कहना गलत होगा कि JPC रिपोर्ट में विपक्ष के असहमति नोट शामिल नहीं हैं। (Lok Sabha Adjourned)
वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जा: बघेल
केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा कि वक्फ की जमीन पर इतना अवैध कब्जा कर रखा है। अल्पसंख्यक समाज के भूमाफियाओं का कब्ज़ा है। इस बिल के बाद उस अवैध अतिक्रमण को हटाकर अल्पसंख्यक भाइयों की शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास के लिए उस ज़मीन का इस्तेमाल किया जाएगा। भाजपा सांसद और वक्फ (संशोधन) विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति की सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा कि बहुत कम ऐसे बिल हुए होंगे जिस पर इतने तर्क-वितर्क हुए होंगे और इतने व्यापक ढ़ंग से तर्क-वितर्क हुए होंगे। सबके मतों को सम्मान दिया गया है और 655 पेज की रिपोर्ट तैयार की गई है। 9 अगस्त 2024 को JPC का गठन हुआ था और 22 अगस्त 2024 को इसकी पहली बैठक हुई थी। (Lok Sabha Adjourned)
अब तक 38 से ज्यादा बैठकें हुईं: सारंगी
उन्होंने कहा कि अब तक 38 से ज्यादा बैठकें हुईं और हमने कई राज्यों का भी दौरा किया। सरकार की ओर से जो संशोधन बिल पेश किया गया था उसमें 24 खंड थे जिन्हें लेकर चर्चा हुई। भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा कि जो JPC गठित हुई थी, उन्होंने बड़े पैमाने पर लोगों की राय मांगी थी जिसमें धर्म गुरू, सरकारी पक्ष और जनता शामिल थे। वृहद पैमाने पर विचार-विमर्श के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। मोदी सरकार अपने सुधारों के लिए जानी जाती रही है। यह एक अच्छा संशोधन बिल होगा और इसमें सभी वर्गों के हितों का संरक्षण होगा। (Lok Sabha Adjourned)
हमारी पार्टी ने हमेशा चिंता जताई: पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा यह चिंता जताई है कि वक्फ से जुड़े हर हितधारक को अपनी बात रखने का मौका मिले। JPC केमटी ने देशभर में जगह-जगह जाकर हितधारकों की बातें सुनीं। बिहार में भी कमेटी पहुंची और हितधारकों से बात की। सभी से बात करके रिपोर्ट तैयार की गई है। अब इस पर सदन में चर्चा होगी और आगे निर्णय लिया जाएगा। (Lok Sabha Adjourned)